Q21, आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
(A) एडम स्मिथ
(B) जॉन मेनार्ड कीन्स
(C) मनमोहन सिंह
(D) अमर्त्य सेन
(A) एडम स्मिथ
Q22. इनमें से किसे भारतीय सिनेमा के जनक के रूप में जाना जाता है?
(A) राज कपूर
(B) पृथ्वीराज कपूर
(C) दादा साहब फाल्के
(D) सत्यजीत रे
(C) दादा साहब फाल्के
Q23. अंतर-राज्य विवादों में समन्वय के लिए भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत एक अंतर-राज्य परिषद का गठन किया गया है?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 263
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 263
Q24. सांची स्तूप ……….. शहर के पास स्थित है।
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) आगरा
(D) झांसी
(A) भोपाल
Q25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के इनमें से किस अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रगान गाया गया था?
(A) 1911, कोलकाता
(B) 1907, सूरत
(C) 1916, लखनऊ
(D) 1917, कोलकाता
(A) 1911, कोलकाता
Q26. गाँधीजी का ……… के खिलाफ अभियान, प्रेस पर ब्रिटिश सेंसरशिप और पेशी के बिना नजरबंदी के जवाब में था।
(A) ब्रिटिश शासन
(B) प्रथम विश्व युद्ध
(C) रॉलेट एक्ट
(D) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(C) रॉलेट एक्ट
Q27. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 31 मई
(B) 30 सितंबर
(C) 5 जून
(D) 12 अप्रैल
(C) 5 जून
Q28. कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय करता है?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन K
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C
(B) विटामिन K
Q29. किस पीढ़ी के कंप्यूटर भारी, वैक्यूम ट्यूब आधारित और महंगे थे?
(A) चौथी पीढ़ी
(B) पांचवीं पीढ़ी
(C) पहली पीढ़ी
(D) तीसरी पीढ़ी
(C) पहली पीढ़ी
Q30. मनुष्य में निम्न में से किसकी ऑक्सीजन के लिए उच्च आत्मीयता है।
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हीमोग्लोबीन
(C) मेलानीन
(D) श्वेत रक्त कण
(B) हीमोग्लोबीन