RAILWAY GK

Q281. भारत में पहली बार बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A) 1978
(B) 1890
(C) 1949
(D) 1967

(C) 1949

Q282. निम्नलिखित में से किसने लंदन में आयोजित तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) के०टी० पाल
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) बी०आर० अंबेडकर

(D) बी०आर० अंबेडकर

Q283. भारत का इनमें से कौन-सा स्थान दुनिया के सबसे बड़े ऊँट मेले के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गंगापुर
(B) पुष्कर
(C) कोलायत
(D) झालावाड़

(B) पुष्कर

Q284. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(A) 15वीं शताब्दी
(B) 14वीं शताब्दी
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 16वीं शताब्दी

(B) 14वीं शताब्दी

Q285. भारत में जैव विविधता अधिनियम को कब अंगीकृत किया गया?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2008
(D) 2005

(B) 2002

Q286. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
(A) प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा
(B) निर्वाचक मंडल द्वारा
(C) संसद के सदस्यों द्वारा
(D) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार प्रणाली द्वारा

(B) निर्वाचक मंडल द्वारा

Q287. आरबीआई के किस विजन डॉक्यूमेंट का शीर्षक ‘भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणालियाँ’ है?
(A) विजन 2019-2023
(B) विजन 2019-2022
(C) विजन 2019-2024
(D) विजन 2019-2021

(D) विजन 2019-2021

Q288. भारत सरकार द्वारा निर्मित ‘बफर स्टॉक’ …………… का भंडार होता है।
(A) लकड़ी
(B) खाद्यान्नों
(C) प्लास्टिक
(D) मांस

(B) खाद्यान्नों

Q289. भारत की इनमें से कौन-सी नदी पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है?
(A) ताप्ती
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) कृष्णा

(A) ताप्ती

Q290. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रस्तुत की गई थी?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1956
(D) 1951

(D) 1951

Pages ( 29 of 37 ): « Previous1 ... 2728 29 3031 ... 37Next »