Q271. वेबसाइट या ब्राउजर के मुख्य पृष्ठ को क्या कहा जाता है?
(A) फर्स्ट पेज
(B) ग्रैंड पेज
(C) होम पेज
(D) मास्टर पेज
(C) होम पेज
Q272. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे कमजोर बल है?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) विद्युत बल
(C) नाभिकीय बल
(D) उत्प्लावन बल
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
Q273. अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला कौन थीं?
(A) यमुना कृष्णन
(B) शावना पांड्या
(C) सुनीता विलियम्स
(D) कल्पना चावला
(D) कल्पना चावला
Q274. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का आउटपुट डिवाइस है?
(A) प्रिंटर
(B) वेबकैम
(C) माउस
(D) स्कैनर
(A) प्रिंटर
Q275. निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि नहीं है?
(A) चाल
(B) बल
(C) दूरी
(D) समय
(B) बल
Q276. दाढ़ी बनाने के प्रयोजनार्थ किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) पारदर्शी
(B) उत्तल
(C) अपारदर्शी
(D) अवतल
(D) अवतल
Q277. इसरो की पहली वाणिज्यिक एवं विपणन शाखा कौन-सी थी?
(A) स्काई कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(C) रिसर्च कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) स्पेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Q278. यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल डे ऑफ वीमेन एंड गर्ल्स इन साइंस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 15 जनवरी
(B) 11 फरवरी
(C) 15 फरवरी
(D) 29 जनवरी
(B) 11 फरवरी
Q279. 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने वाले दूसरे व्यक्ति कौन थे?
(A) विनोबा भावे
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) सुभाष चंद्र बोस
(B) जवाहर लाल नेहरू
Q280. 18वीं शताब्दी के अंत में, इनमें से किन भारतीय शहरों के महत्त्व में वृद्धि करके उन्हें प्रेसीडेंसी शहरों का दर्जा प्रदान किया गया?
(A) दिल्ली, बॉम्बे (मुंबई) और मद्रास (चेन्नई)
(B) कलकत्ता (कोलकाता), दिल्ली और मद्रास (चेन्नई)
(C) कलकत्ता (कोलकाता), बॉम्बे (मुंबई) और दिल्ली
(D) कलकत्ता (कोलकाता), बॉम्बे (मुंबई) और मद्रास (चेन्नई)
(D) कलकत्ता (कोलकाता), बॉम्बे (मुंबई) और मद्रास (चेन्नई)