RAILWAY GK

Q261. इनमें से किसकी लुप्तप्राय प्रजाति को बचाने के लिए 1936 में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना की गई थी?
(A) बंगाल टाइगर
(B) ब्लू व्हेल
(C) सफेद हाथी
(D) मोर

(A) बंगाल टाइगर

Q262. अंग्रेजी समाचार पत्र ‘मराठा’ के संस्थापक कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) अश्विनी कुमार दत्त

(A) बाल गंगाधर तिलक

Q263. पृथ्वी की धुरी, क्रांतिवृत्त के तल पर ……………. के कोण पर आनत है।
(A) 62 1/2 अंश
(B) 68 1/2 अंश
(C) 73 3/4 अंश
(D) 66 1/2 अंश

(D) 66 1/2 अंश

Q264. निम्न में से कौन-सी शास्त्रीय नृत्य शैली नहीं है?
(A) धमार
(B) ओडिशी
(C) मोहिनीअट्टम
(D) भरतनाट्यम

(A) धमार

Q265. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, रंजन गोगोई, से पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) वाई०के० सभरवाल
(B) टी०एस० ठाकुर
(C) जे०एस० खेहर
(D) दीपक मिश्रा

(D) दीपक मिश्रा

Q266. सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स में LED का पूर्ण रूप क्या है?
(A) लाइट एवोकेटिव डायोड
(B) लाइट एमिटिंग डायोड
(C) लो एमिटिंग डायोड
(D) लेजर एमिटिंग डायोड

(B) लाइट एमिटिंग डायोड

Q267. बॉक्साइट, जो कि एक मिट्टी जैसा पदार्थ होता है, में निम्नलिखित में कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
(A) थोरियम
(B) एल्युमीनियम
(C) लोहा
(D) कोयला

(B) एल्युमीनियम/p>

Q268. इसरो का निम्नलिखित में से कौन-सा उपग्रह एक प्रायोगिक उपग्रह है?
(A) रिसोर्ससैट-1
(B) यूथसैट
(C) स्कैटसैट-1
(D) रिसैट-1

(B) यूथसैट

Q269. भारत का प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर कहाँ स्थित है?
(A) तारापुर
(B) कुडनकुलम
(C) कैगा
(D) कलपक्कम

(D) कलपक्कम

Q270. साइट्स कैंकर एक ……………… है।
(A) जीवाणुजनित रोग
(B) विषाणुजनित रोग
(C) हार्मोन संबंधी विकार
(D) कवकजनित रोग

(A) जीवाणुजनित रोग

Pages ( 27 of 37 ): « Previous1 ... 2526 27 2829 ... 37Next »