RAILWAY GK

Q251. भारत का पहला प्रमुख समाचार पत्र, बंगाल गजट, किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(A) 1780
(B) 1770
(C) 1857
(D) 1775

(A) 1780

Q252. ह्रासमान सीमांत उपयोगिता के सिद्धांत के अनुसार, जैसे-जैसे उपभोग की गई वस्तु की मात्रा में वृद्धि होती है, उस वस्तु की सीमांत उपयोगिता ………….. होती है।
(A) अपरिवर्तित
(B) पहले हासित और फिर वर्द्धित
(C) वर्द्धित
(D) ह्वासित

(D) ह्वासित

Q253. बाबर का वास्तविक नाम क्या है?
(A) खुर्रम
(B) जहीरूद्दीन
(C) नसरुद्दीन
(D) सलीम

(B) जहीरूद्दीन

Q254. इनमें से किसे “भारतीय रेल का जनक” माना जाता है?
(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड इरविन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड डलहौजी

Q255. निम्नलिखित में से किस देश की भू-सीमा भारत से जुड़ी नहीं है?
(A) म्यांमार
(B) तजाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

(B) तजाकिस्तान

Q256. माउंट आबू का दिलवाड़ा मंदिर निम्नलिखित में से किस देवी-देवता को समर्पित है?
(A) जगन्नाथ
(B) बद्रीनाथ
(C) आदिनाथ
(D) केदारनाथ

(C) आदिनाथ

Q257. संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘राज्यों के आर्थिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के चार्टर’ को ……………… में अंगीकृत किया था।
(A) दिसम्बर, 1974
(B) दिसम्बर, 1977
(C) दिसम्बर, 1976
(D) दिसम्बर, 1980

(A) दिसम्बर, 1974

Q258. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 72 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) वाक्-स्वातंत्र्य का अधिकार
(B) राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय की संरचना और क्षेत्राधिकार
(D) प्रधानमंत्री की नियुक्ति

(B) राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति

Q259. भारत के उच्चतम न्यायालय का आदर्श वाक्य क्या है?
(A) सत्यमेव जयते
(B) सभी के लिए समान न्याय
(C) यतो धर्मस्ततो जयः
(D) योगाक्षेमम् वम्यहम्

(C) यतो धर्मस्ततो जयः

Q260. वन स्टॉप सेंटर योजना का शुभारंभ कब हुआ था?
(A) 1 अप्रैल, 2018
(B) 1 अप्रैल, 2016
(C) 1 अप्रैल, 2015
(D) 1 अप्रैल, 2017

(C) 1 अप्रैल, 2015

Pages ( 26 of 37 ): « Previous1 ... 2425 26 2728 ... 37Next »