Q241. ………….. उपयोगकर्ता को दूरस्थ ढंग से इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य कम्प्यूटर और टर्मिनलों के अभिगम की सुविधा प्रदान करता है।
(A) Telnet
(B) HTTP
(C) UseNet
(D) FTP
(A) Telnet
Q242. निम्न में से कौन-सा अंग पित्त रस स्रावित करता है?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) मरि
(B) यकृत
Q243. निम्नलिखित कलाकारों में से कौन एक चित्रकार नहीं है?
(A) नंदलाल बोस
(B) अमृता शेरगिल
(C) रुक्मिणी देवी
(D) जैमिनी रॉय
(C) रुक्मिणी देवी
Q244. विक्रम संवत् कैलेंडर, ग्रेगोरियन कैलेंडर से …………. वर्ष आगे है।
(A) 76.7
(B) 66.7
(C) 56.7
(D) 46.7
(C) 56.7
Q245. हडसन नदी, निम्न में से किस शहर से होकर बहती है?
(A) बैंकॉक
(B) बॉन
(C) लंदन
(D) न्यूयॉर्क
(D) न्यूयॉर्क
Q246. स्वेज नहर नामक कृत्रिम जल मार्ग इनमें से किन सागरों को जोड़ता है?
(A) भूमध्य सागर और लाल सागर
(B) कैस्पियन सागर और भूमध्य सागर
(C) काला सागर और लाल सागर
(D) काला सागर और भूमध्य सागर
(A) भूमध्य सागर और लाल सागर
Q247. सार्क राष्ट्रों द्वारा स्थापित सार्क डेवलपमेंट फंड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) काठमांडू, नेपाल
(B) ढाका, बांग्लादेश
(C) मुंबई, भारत
(D) थिम्पू, भूटान
(D) थिम्पू, भूटान
Q248. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने ………………. में पर्यावरण वाहिनी योजना आरंभ की थी, जिसका मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
(A) जुलाई, 1994
(B) जुलाई, 1990
(C) जून, 1992
(D) जून, 1988
(C) जून, 1992
Q249. भारत में सेवा कर पहली बार किस वर्ष में अधिरोपित किया गया था?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1998
(D) 2002
(A) 1994
Q250. अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) प्राग
(C) जेनेवा
(D) नई दिल्ली
(C) जेनेवा