Q231. नई भारतीय ध्वज संहिता वर्ष ………….. में प्रभावी हुई।
(A) 1950
(B) 2002
(C) 1975
(D) 2014
(B) 2002
Q232. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा आकाश में एक तारामंडल नहीं है?
(A) सप्तऋषि
(B) कालपुरुष
(C) शर्मिष्ठा
(D) लुब्धक
(D) लुब्धक
Q233. निम्न में से कौन-सा विकल्प असहयोग आंदोलन से संबंधित नहीं है?
(A) नागरिक सेवाओं का बहिष्कार
(B) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(C) नमक मार्च
(D) सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधियों का समर्पण
(C) नमक मार्च
Q234. निम्नलिखित में से किस स्थान पर 12 प्रवालद्वीप हैं?
(A) अंडमान
(B) मालदीव
(C) लक्षद्वीप
(D) सेशेल्स
(C) लक्षद्वीप
Q235. केंद्रक और कोशिका झिल्ली के बीच मौजूद जेली जैसे पदार्थ को क्या कहा जाता है?
(A) फुफ्फुसीय
(B) उल्ब
(C) कोशिकाद्रव्य
(D) कर्णीय
(C) कोशिकाद्रव्य
Q236. मैक एक प्रकार का पर्सनल कम्प्यूटर है, जिसे …………… द्वारा निर्मित किया गया है।
(A) एचपी
(B) डेल
(C) एसर
(D) एपल
(D) एपल
Q237. “होमो सैपियन्स” शब्द किसने गढ़ा था?
(A) जी०जे० मेंडल
(B) सी० लीनियस
(C) मिलर
(D) डार्विन
(B) सी० लीनियस
Q238. निम्नलिखित में से किसे ‘ट्री फ्रॉग’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) हाइला
(B) टोड
(C) सालामैंडर
(D) राना टिग्रीना
(A) हाइला
Q239. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(A) 9 मिनट 32 सेकण्ड
(B) 7 मिनट 56 सेकण्ड
(C) 8 मिनट 20 सेकण्ड
(D) 7 मिनट 32 सेकण्ड
(C) 8 मिनट 20 सेकण्ड
Q240. 16 बिट प्रति पिक्सल डेप्थ वाले कम्प्यूटर मॉनिटर में कितने रंग उपलब्ध होते हैं?
(A) 16777216
(B) 256
(C) 65536
(D) 16
(C) 65536