Q211. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय …………. में है।
(A) कोलकाता
(B) पटना
(C) मालदा
(D) हाजीपुर
(D) हाजीपुर
Q212. निम्नलिखित में से कौन-सी पशु प्रजाति पश्चिमी घाटों में विशेष रूप से पाई जाती है?
(A) नीलगिरि तहर
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) हॉर्नबिल
(A) नीलगिरि तहर
Q213. सड़क किनारे छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले लोगों के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना किसलिए शुरू की गई थी?
(A) किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए
(B) ताकि Covid-19 लॉकडाउन के कारण अत्यधिक प्रभावित रेहड़ी-पटरी वाले अपनी आजीविका गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकें
(C) वर्ष 2026-27 तक 2.5 लगभग लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन हेतु
(D) भोजन हेतु तैयार (रेडी-टू-ईट), तुरंत पकने वाले (रेडी-टू-कुक), समुद्री उत्पाद, प्रसंस्कृत फल और सब्जियाँ तथा मोजेरेला चीज के लिए सहायता प्रदान करने के लिए
(B) ताकि Covid-19 लॉकडाउन के कारण अत्यधिक प्रभावित रेहड़ी-पटरी वाले अपनी आजीविका गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकें
Q214. जून 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत सरकार द्वारा कला और प्राचीन लोक संस्कृतियों के विभिन्न रूपों की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए कितने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किए गए थे?
(A) छह
(B) सात
(C) चार
(D) पाँच
(B) सात
Q215. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर का नाम बदल कर नर्मदापुरम कर दिया गया है?
(A) होशंगाबाद
(B) मांधाता
(C) जबलपुर
(D) नरसिंहपुर
(A) होशंगाबाद
Q216. भविष्य निधि के संदर्भ में, यूएएन का पूर्ण रूप क्या है?
(A) यूनिवर्सल एलटेिड नंबर
(B) यूनिफाइड अकाउंट नंबर
(C) यूनिफाइड एलटिड नंबर
(D) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
(D) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
Q217. दक्षिण-पश्चिम भारत के पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में, निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा एक महत्वपूर्ण पर्वतीय दर्रा है, जो नीलगिरि पहाड़ियों को उत्तर और अन्नामलाई पहाड़ियों को दक्षिण से जोड़ता है?
(A) थाल घाट
(B) भोर घाट
(C) पकल्लड़ दर्श
(D) गोरान घाट
(C) पकल्लड़ दर्श
Q218. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य वैनेडियम का प्रमुख उत्पादक बना गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) अरुणाचल प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
Q219. अकबर के विचार सुलह-ए-कुल का आशय क्या था?
(A) लैंगिक न्याय
(B) सार्वभौमिक शांति
(C) धार्मिक समानता
(D) आक्रमणकारियों के प्रति असहिष्णुता
(B) सार्वभौमिक शांति
Q220. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में कौन-सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में कुछ अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देता है?
(A) अनुच्छेद-21
(B) अनुच्छेद-14
(C) अनुच्छेद-22
(D) अनुच्छेद-19
(D) अनुच्छेद-19