RAILWAY GK

Q191. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला कौन हैं?
(A) मिताली राज
(B) पूनम यादव
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) स्मृति मंधाना

(A) मिताली राज

Q192. निम्नलिखित में से किसने अपने सैनिकों के लिए सैन्य (गैरिसन) शहर सीरी का निर्माण किया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) गयास-उद्-दीन तुगलक

(A) अलाउद्दीन खिलजी

Q193. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण इनमें से क्या था?
(A) चर्बी वाले कारतूस
(B) अंग्रेजी सामानों का बहिष्कार
(C) टीपू सुल्तान की पराजय
(D) अमीरों को भूमि का आवंटन

(A) चर्बी वाले कारतूस

Q194. भारतीय संविधान के अनुसार, इनमें से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(A) वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करना
(B) मानवों और अवैध क्रय-विक्रय और बलात् श्रम का निषेध
(C) सद्भाव और भाई-चारे की भावना को बढ़ावा देना
(D) संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना

(B) मानवों और अवैध क्रय-विक्रय और बलात् श्रम का निषेध

Q195. स्टॉकहोम घोषणा में शामिल इनमें से कौन-सा कथन पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से सम्बन्धित है?
(A) बौद्धिक संपदा अधिकार
(B) विश्व की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत
(C) असमान वृद्धि
(D) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का सृजन

(D) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का सृजन

Q196. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ पश्चिम दिशा की ओर बहती हैं और अरब सागर में मिलती हैं?
(A) महानदी और कृष्णा
(B) नर्मदा और ताप्ती
(C) गंडक और कोसी
(D) लूनी और कावेरी

(B) नर्मदा और ताप्ती

Q197. जनवरी 2020 में, प्रधानमंत्री द्वारा इनमें से कौन-सी औपनिवेशिक संरचना कोलकाता को पुनः समर्पित की गई, जिसमें 1937 तक भारतीय रिजर्व बैंक संचालित था?
(A) मेटकाफ हाउस
(B) विक्टोरिया मेमोरियल हॉल
(C) बेल्वेडियर हाउस
(D) मुद्रा भवन

(D) मुद्रा भवन

Q198. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने ………….. से सम्बन्धित डाटा एकत्र करने के लिए ‘श्रमशक्ति’ पोर्टल का शुभारंभ किया।
(A) श्रमिकों
(B) आदिवासी लोगों
(C) आदिवासी बंधुआ श्रमिकों
(D) आदिवासी प्रवासी श्रमिकों

(D) आदिवासी प्रवासी श्रमिकों

Q199. 2020 में आयोजित एक आभासी (वर्चुअल) समारोह में नेपाल और चीन द्वारा संयुक्त रूप से माउंट एवरेस्ट चोटी की आधिकारिक तौर पर घोषित ऊँचाई कितनी है?
(A) 29035.15 फीट
(B) 29031.69 फीट
(C) 29017.12 फीट
(D) 29028.12 फीट

(B) 29031.69 फीट

Q200. चोल शिलालेख में उल्लिखित गुरुकुल के अनुरक्षण हेतु प्रदान की गई भूमि को ……….. कहा जाता था।
(A) पल्लिच्चंदम
(B) शालाभोग
(C) ब्रह्मदेय
(D) वेल्लनवगाई

(B) शालाभोग

Pages ( 20 of 37 ): « Previous1 ... 1819 20 2122 ... 37Next »