Q11. नोबल पुरस्कार देने वाली संस्था, स्वीडिश अकादमी ……… क्षेत्र से संबंधित है।
(A) चिकित्सा
(B) साहित्य
(C) शरीर क्रिया विज्ञान
(D) शांति
(B) साहित्य
Q12. भारतमाला परियोजना किससे संबंधित है?
(A) दूरसंचार
(B) बंदरगाहों
(C) रेलमार्गों
(D) राजमार्गों
(D) राजमार्गों
Q13. ‘येलो वेस्ट (Yellow Vest)’ विरोध किस देश से संबंधित है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) फ्रांस
(D) फ्रांस
Q14. भारत के संविधान के अनुसार संघ के रक्षा बलों का प्रमुख कौन होता है?
(A) थल सेनाध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) रक्षा मंत्री
(C) राष्ट्रपति
Q15. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) प्रतिभा पाटिल
(D) प्रतिभा पाटिल
Q16. भद्रा वन्यजीव अभ्यारण्य (Bhadra Wildlife Sanctuary) किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) केरल
(D) पंजाब
(A) कर्नाटक
Q17. भारत में श्वेत क्रांति मूलतः किस राज्य से शुरू हुई थी?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
(A) गुजरात
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अफ्रीका में नहीं है?
(A) नील (Nile)
(B) नाइजर (Niger)
(C) ऑरेंज (Orange)
(D) अमेजन (Amazon)
(D) अमेजन (Amazon)
Q19. कौन जल-पट्टिका भारत और श्रीलंका को अलग करती है?
(A) लोम्बोक जलडमरूमध्य (Strait of Lombok)
(B) डुरंड रेखा (Durand Line)
(C) मलक्का जलडमरूमध्य (Strait of Malacca)
(D) पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait)
(D) पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait)
Q20. शब्द ‘ब्रेग्जिट’ (Brexit) की खोज किसने की?
(A) पीटर वाइल्डिंग (Peter Wilding)
(B) जेरार्ड बैटन (Gerard Batten)
(C) टॉमी रॉबिन्सन (Tommy Robinson)
(D) निगेल फैरेज (Nigel Farage)
(A) पीटर वाइल्डिंग (Peter Wilding)