RAILWAY GK

Q181. तिलचट्टों में, श्वसन ……….. के माध्यम से होता है।
(A) गलफड़ों
(B) फेफड़ों
(C) श्वास रंध्रों
(D) त्वचा

(C) श्वास रंध्रों

Q182. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) जॉयस्टिक
(B) लाइट पेन
(C) ऑप्टिकल मार्क रेकग्निशन
(D) प्लॉटर

(D) प्लॉटर

Q183. स्वच्छ विकास तंत्र कार्यक्रम का उपयोग ………….. को कम करने के लिए किया जाता है।
(A) वनोन्मूलन
(B) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(C) पानी की कमी
(D) ध्वनि प्रदूषण

(B) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन

Q184. 21 मार्च और 23 सितम्बर को सूर्य की किरणें सीधे भूमध्य रेखा पर पड़ती हैं, जिसके कारण पृथ्वी पर दिन और रात बराबर होते हैं। इसे ……….. कहा जाता है।
(A) शीतकालीन संक्रांति
(B) घूर्णन
(C) विषुव
(D) ग्रीष्म संक्रांति

(C) विषुव

Q185. भारतीय संविधान के इनमें से किस संशोधन के तहत बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली भाषाओं को आधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्रदान करने के लिए संविधान की आठवीं अनुसूची में संशोधन किया गया?
(A) 91वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 90वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 93वाँ संशोधन अधिनियम
(D) 92वाँ संशोधन अधिनियम

(D) 92वाँ संशोधन अधिनियम

Q186. निम्नलिखित में से किस राज्य को भारतीय संविधान के भाग XXI; जिसमें अनुच्छेद 371 शामिल है, जिसमें कुछ राज्यों को अस्थायी, परिवर्ती और विशिष्ट स्थिति प्रदान करने सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं; के तहत विशेष दर्जा प्रदान नहीं किया गया था?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

Q187. आधुनिक आंध्र प्रदेश के भाग- वारंगल की रानी रुद्रमा देवी इनमें से किस वंश से सम्बन्धित थीं?
(A) चोल वंश
(B) चालुक्य वंश
(C) पूर्वी गंग वंश
(D) काकतीय वंश

(D) काकतीय वंश

Q188. जलियाँवाला बाग नरसंहार की घटना के समय भारत के वायसराय कौन थे?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड वेवेल
(D) लॉर्ड मिंटो

(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Q189. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, हमारी दुनिया को बदलने के लिए सतत् विकास लक्ष्यों से सम्बन्धित नहीं है?
(A) उत्तम स्वास्थ्य एवं कल्याण
(B) स्वच्छ जल एवं स्वच्छता
(C) मृत्यु दर में कमी
(D) गरीबी से मुक्ति

(C) मृत्यु दर में कमी

Q190. निम्नलिखित में से कौन-सा दुनिया का सबसे ऊँचा पठार है?
(A) तिब्बती पठार
(B) दक्कन का पठार
(C) पूर्वी अफ्रीकी पठार
(D) पश्चिमी पठार

(A) तिब्बती पठार

Pages ( 19 of 37 ): « Previous1 ... 1718 19 2021 ... 37Next »