RAILWAY GK

Q171. सियाचिन हिमनद क्षेत्र इनमें से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) काराकोरम पर्वतमाला
(B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
(C) अक्साई चिन
(D) जम्मू क्षेत्र

(A) काराकोरम पर्वतमाला

Q172. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा इनमें से किस शहर में स्थित है?
(A) गोलकुंडा
(B) दिल्ली
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) जूनागढ़

(C) फतेहपुर सीकरी

Q173. गर्म करने पर कैल्शियम कार्बोनेट का कैल्शियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटन …………….. का एक उदाहरण है।
(A) प्रकाश अपघटन अभिक्रिया
(B) विद्युत-अपघटनी अपघटन अभिक्रिया
(C) तापीय अपघटन अभिक्रिया
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

(C) तापीय अपघटन अभिक्रिया

Q174. भारत में उपग्रह-आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्क परिनियोजित करने के लिए, भारत सरकार के स्वामित्व वाले दूरसंचार प्रदाता के सम्बन्ध में इनमें से कौन-सा कथन गलत है?
(A) दुनिया का पहला उपग्रह-आधारित नैरोबैंड IoT नेटवर्क है।
(B) 10 मार्च, 2021 को शुरू किया गया।
(C) स्काइलो, बीएसएनएल के साथ साझेदारी में है।
(D) अंतरिक्ष में लाखों सेंसरों और मशीनों को कनेक्ट करेगा।

(B) 10 मार्च, 2021 को शुरू किया गया।

Q175. जब किसी तार से होकर धारा प्रवाहित होती है, तो प्रत्येक बार कम्पास की सुई में विक्षेपण होता है। इस विक्षेपण पर सर्वप्रथम किसका ध्यान गया था?
(A) सी०वी० रमन
(B) हैंस क्रिश्चियन ओस्टेंड
(C) थॉमस एल्वा एडीसन
(D) विलियम स्टर्जन

(B) हैंस क्रिश्चियन ओस्टेंड

Q176. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है?
(A) बॉस
(B) स्क्रैच
(C) यूनिक्स
(D) नॉर्टन

(B) स्क्रैच

Q177. बाज (Falcon) की चाल लगभग कितनी होती है?
(A) 105 किमी०/घंटा
(B) 410 किमी०/घंटा
(C) 320 किमी०/घंटा
(D) 215 किमी०/घंटा

(C) 320 किमी०/घंटा

Q178. पुटिकाओं में प्रोटीन और लिपिड के परिवहन, संशोधन और पैकेजिंग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग उत्तरदायी है?
(A) खुरदरी अंतःप्रद्रव्यी जालिका
(B) गॉल्जी अपर्टस
(C) चिकनी अंतः प्रद्रव्यी जालिका
(D) राइबोसोम

(B) गॉल्जी अपर्टस

Q179. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कम्प्यूटर यूटिलिटी प्रोग्राम है?
(A) डिस्क डिफ्रैगमेंटर
(B) पैकेज सॉफ्टवेयर
(C) इन्वेंटरी कंट्रोल सिस्टम
(D) शेयरवेयर

(A) डिस्क डिफ्रैगमेंटर

Q180. भेड़ की त्वचा की एक पतली परत के साथ ऊन निकालने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) छँटाई
(B) रेचन
(C) बेल्लन
(D) कर्तन

(D) कर्तन

Pages ( 18 of 37 ): « Previous1 ... 1617 18 1920 ... 37Next »