RAILWAY GK

Q161. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एक ज्वारनदीमुख का निर्माण करती है?
(A) कृष्णा
(B) गंगा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

(D) नर्मदा

Q162. मुंबई का जुहू बीच …………. का हिस्सा है।
(A) अरब सागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी

(A) अरब सागर

Q163. 2015 में, केंद्र सरकार द्वारा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की देखभाल करने और इन स्थलों को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने हेतु इनमें से किस योजना का शुभारंभ किया गया था?
(A) हृदय
(B) अमृत
(C) स्मार्ट सिटी
(D) उदय

(A) हृदय

Q164. भारतीय पशु कल्याण परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1968
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1965

(C) 1962

Q165. निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी भारत की महारत्न कंपनियों की सूची में शामिल नहीं है?
(A) कोल इंडिया लिमिटेड
(B) सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(C) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(D) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(B) सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

Q166. उस विकल्प को चयन करें, जिसमें दी गई घटनाओं को सही कालानुक्रमिक क्रम में दर्शाया गया है।
I. असहयोग आंदोलन
II. नमक सत्याग्रह (दांडी मार्च)
III. भारत छोड़ो आंदोलन
IV. महात्मा गाँधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी
(A) IV, II, III, I
(B) IV, I, II, III
(C) I, II, IV, III
(D) II, I, III, IV

(B) IV, I, II, III

Q167. भारत छोड़ो आंदोलन इनमें से किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(A) 1943
(B) 1941
(C) 1940
(D) 1942

(D) 1942

Q168. नए संसद भवन का निर्माण इनमें से किस परियोजना के तहत शुरू हुआ था?
(A) स्वराज विस्टा परियोजना
(B) रायसीना हिल परियोजना
(C) अटल विकास परियोजना
(D) सेंट्रल विस्टा परियोजना

(D) सेंट्रल विस्टा परियोजना

Q169. तीस यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी देशों के अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन का नाम क्या हैं?
(A) विश्व मिलिशिया संगठन
(B) अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग
(C) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय सैन्य कोष

(C) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन

Q170. सोवियत संघ का विघटन इनमें से किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(A) 1991
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1989

(A) 1991

Pages ( 17 of 37 ): « Previous1 ... 1516 17 1819 ... 37Next »