RAILWAY GK

Q151. MCC (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष कौन थे?
(A) रिकी पोंटिंग
(B) कुमार संगकारा
(C) स्टीफन फ्लेमिंग
(D) सचिन तेंदुलकर

(B) कुमार संगकारा

Q152. निम्नलिखित में से कौन-सा दुनिया का सबसे बड़ा ग्लेशियर है?
(A) पेरिटो मोरेनो ग्लेशियर
(B) सियाचिन ग्लेशियर
(C) लैम्बर्ट-फिशर ग्लेशियर
(D) ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर

(C) लैम्बर्ट-फिशर ग्लेशियर

Q153. भारत-चीन युद्ध इनमें से किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1973
(B) 1964
(C) 1969
(D) 1962

(D) 1962

Q154. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह इनमें से किस स्थान पर स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) कंडला
(C) चेन्नई
(D) मुंबई

(A) कोलकाता

Q155. महाकालेश्वर मंदिर इनमें से किस शहर में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) वाराणसी
(D) भुवनेश्वर

(A) उज्जैन

Q156. निम्नलिखित में से कौन-सा देश यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है?
(A) हंगरी
(B) ग्रीस
(C) जर्मनी
(D) अर्जेंटीना

(D) अर्जेंटीना

Q157. ओम बिड़ला से पूर्व लोक सभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) सोमनाथ चटर्जी
(B) सुमित्रा महाजन
(C) मीरा कुमार
(D) मनोहर जोशी

(B) सुमित्रा महाजन

Q158. बंगाल की सेना के सैनिकों ने 10 मई, 1857 को मेरठ में विद्रोह कर दिया था। उस समय मुगल सम्राट कौन था?
(A) बुरहान-उल-मुल्क
(B) सआदत अली खान
(C) बहादुर शाह जफर
(D) सिराजुद्दौला

(C) बहादुर शाह जफर

Q159. गोवा को पुर्तगाल से स्वतंत्रता किस वर्ष में प्राप्त हुई?
(A) 1963
(B) 1962
(C) 1960
(D) 1961

(D) 1961

Q160. निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक दल महा विकास आघाडी (महाराष्ट्र विकास मोर्चा) सरकार के साथ गठबंधन में नहीं है?
(A) शिवसेना
(B) जनता दल (यूनाइटेड)
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

(B) जनता दल (यूनाइटेड)

Pages ( 16 of 37 ): « Previous1 ... 1415 16 1718 ... 37Next »