Q141. दमा मानव शरीर के ……….. का विकार है।
(A) गतिज तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) परिसंचरण तंत्र
(D) पाचन तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
Q142. निम्नलिखित में से कौन-सा ICANN का सही पूर्ण रूप है?
(A) द इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स
(B) द इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स
(C) द इंटरनल कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स
(D) द इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स
(B) द इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स
Q143. फॉस्फोरस की परमाणुकता क्या है?
(A) चतुष्-परमाणुक
(B) एकपरमाणुक
(C) द्विपरमाणुक
(D) बहु-परमाणुक
(A) चतुष्-परमाणुक
Q144. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन करती है?
(A) थाइमस
(B) अधिवृक्क
(C) अग्न्याशय
(D) पैराथाइरॉइड
(C) अग्न्याशय
Q145. इनमें से कौन-सा रोग जल प्रदूषण के कारण नहीं होता है?
(A) अतिसार
(B) मियादी बुखार
(C) हैजा
(D) प्लेग
(D) प्लेग
Q146. श्वासनली इनमें से किस मानव तंत्र का एक भाग है?
(A) परिसंचरण तंत्र
(B) उत्सर्जन तंत्र
(C) श्वसन तंत्र
(D) अंतःस्त्रावी तंत्र
(C) श्वसन तंत्र
Q147. निम्न में से कौन-सा एक बहु-उपयोगकर्ता (मल्टी-यूजर) ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) यूनिक्स
(B) आई-ओएस
(C) एमएस-डॉस
(D) विंडोज 7
(A) यूनिक्स
Q148. निम्न में से किस अंग की व्याधियों के निदान के लिए EEG (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम) परीक्षण किया जाता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) आमाशय
(D) मस्तिष्क
(D) मस्तिष्क
Q149. निम्न में से किस प्रकार का प्रकाश, टेलीविजन रिमोट में उस उपकरण को संकेत (सिग्नल) देता है, जिसे वह नियंत्रित करता है?
(A) अवरक्त
(B) एक्स-रे
(C) ध्रुवित
(D) पराबैंगनी
(A) अवरक्त
Q150. इनमें से कौन-सा एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण नहीं है?
(A) मार्शमेलो
(B) लॉलीपॉप
(C) कैंडी बीन
(D) पाई
<(C) कैंडी बीन/p>