Q131. भारतीय संविधान का इनमें से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्यकाल से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 53
(B) अनुच्छेद 56
(C) अनुच्छेद 55
(D) अनुच्छेद 54
(B) अनुच्छेद 56
Q132. धन विधेयक ………….. प्रस्तावित किया जा सकता है।
(A) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(B) केवल लोक सभा में
(C) न तो लोक सभा द्वारा और न ही राज्य सभा द्वारा
(D) केवल राज्य सभा में
(B) केवल लोक सभा में
Q133. ‘अमीर-अल-खयाल’ एक अरबी उपाधि है, जिसका अनुवाद सामान्यतः ‘कमांडर ऑफ द फेथफुल’ या ‘लीडर ऑफ द फेथफुल’ के रूप में किया जाता है। निम्नलिखित में से किसे यह उपाधि प्रदान की गयी थी?
(A) नसीरुद्दीन मुहम्मद
(B) मुइज-उद-दीन बहराम
(C) मलिक इख्तियार-उद-दीन अल्तुनिया
(D) जलालुद्दीन याकूत
(D) जलालुद्दीन याकूत
Q134. 1907 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लाला लाजपत राय
(D) रासबिहारी घोष
(D) रासबिहारी घोष
Q135. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी अध्यारोपित अपवाह प्रणाली का एक अच्छा उदाहरण है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सुवर्णरखा (स्वर्णरखा)
(C) गंगा
(D) गोमती
(B) सुवर्णरखा (स्वर्णरखा)
Q136. किस संगठन को ‘अ चाइल्ड ऑफ वॉर’ के नाम से जाना जाता है?
(A) यूएनओ
(B) यूनिसेफ
(C) लीग ऑफ नेशन्स
(D) यूनेस्को
(C) लीग ऑफ नेशन्स
Q137. भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन किस वर्ष शुरू की गई थी?
(A) 1925
(B) 1920
(C) 1950
(D) 1940
(A) 1925
Q138. ‘कैपिटल एंड ग्रोथ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) ए०आर० रोडन
(B) जेम्स मार्शल
(C) एडम स्मिथ
(D) जॉन हिक्स
(D) जॉन हिक्स
Q139. भारत के पहले चंद्र-मिशन, चंद्रयान-1 का सफल प्रक्षेपण कब किया गया था?
(A) नवंबर, 2009
(B) अक्टूबर, 2010
(C) नवंबर, 2011
(D) अक्टूबर, 2008
(D) अक्टूबर, 2008
Q140. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत चुंबकीय तरंगें हैं?
(A) श्रव्य तरंगें
(B) अल्फा किरणें
(C) बीटा किरणें
(D) एक्स-किरणें
(D) एक्स-किरणें