Q121. इनमें से कौन-सा मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा 2017 में लॉन्च की गई ‘सौभाग्य योजना’ का नियंत्रण करता है?
(A) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(D) विद्युत मंत्रालय
(D) विद्युत मंत्रालय
Q122. वर्तमान में, किस राज्य में लोक सभा सीटों की संख्या अधिकतम है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Q123. दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) डोंडा
(B) पूंछ
(C) किश्तवाड़
(D) अनंतनाग
(C) किश्तवाड़
Q124. पाक जलडमरूमध्य किन दो स्थलाकृतियों को एक-दूसरे से पृथक करता है?
(A) भारत और श्रीलंका
(B) अफ्रीका और यूरोप
(C) मलय प्रायद्वीप और इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप
(D) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका
(A) भारत और श्रीलंका
Q125. …………. ने ‘नवरोज’ नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरूआत की।
(A) नसीरुद्दीन महमूद
(B) शम्सुद्दीन क्यूमर्स
(C) बुगरा खाँ
(D) गयासुद्दीन बलबन
(D) गयासुद्दीन बलबन
Q126. कलिंग युद्ध की हिंसा को देखकर प्रतिशोध लेने की सोच रखने वाले सम्राट अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और वे एक स्थिर-चित्त एवं शंतिप्रिय सम्राट और …………. के अनुयायी बन गए।
(A) जैन धर्म
(B) वेदान्त
(C) हिन्दू धर्म
(D) बौद्ध धर्म
(D) बौद्ध धर्म
Q127. वन्य जैव-विविधिता संस्थान (IFB) …………… में स्थित है।
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) हैदराबाद
(D) जम्मू
(C) हैदराबाद
Q128. यूनेस्को के अनुसार, एलोरा की गुफाओं में कुल कितनी गुफाएँ हैं?
(A) 38
(B) 32
(C) 34
(D) 36
(C) 34
Q129. साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था?
(A) इसके चेयरमैन सर जॉन साइमन थे।
(B) इस आयोग के सभी सदस्य ब्रिटिश थे।
(C) इस आयोग से संबंधित लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(D) इस आयोग के सदस्य अनुभवी नहीं थे।
(B) इस आयोग के सभी सदस्य ब्रिटिश थे।
Q130. किसकी मृत्यु पर, जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया”?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रवींद्रनाथ टैगोर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
(A) महात्मा गाँधी