RAILWAY GK

Q111. किसी वेबसाइट का परिचयात्मक पृष्ठ, जो सामान्यतः साइट की सामग्री को एक तालिका के रूप में दर्शाता है, उसे …………. के रूप में जाना जाता है।
(A) टूल पेज
(B) डेस्क पेज
(C) होम पेज
(D) टाइटल पेज

(C) होम पेज

Q112. फॉर्मेल्डिहाइड का प्रयोग इनमें से किस विकल्प में किया जाता है?
(A) अग्निशामक
(B) एयर कंडीशनर
(C) रेफ्रिजरेटर
(D) इत्र

(D) इत्र

Q113. अम्ल वर्षा तब होती है, जब वातावरण ……………… से अत्यधिक प्रदूषित होता है।
(A) धुएं के कणों
(B) SO2 और NO2
(C) NH3 और SO3
(D) CO और CO2

(B) SO2 और NO2

Q114. 2018 में, रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ………… नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया। यह ऐप यात्रियों को भारतीय रेलवे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करने और इन शिकायतों के निवारण की स्थिति पर वास्तविक समयानुसार जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) रेल मदद
(B) ट्रेन मदद
(C) रेल यात्री
(D) ट्रेन ऐप

(A) रेल मदद

Q115. पिक्सेल ……………. है।
(A) द्वितीयक मेमोरी में संग्रहीत एक चित्र
(B) किसी चित्र का सबसे छोटा विभेद्य हिस्सा
(C) एक कंप्यूटर प्रोग्राम
(D) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(B) किसी चित्र का सबसे छोटा विभेद्य हिस्सा

Q116. लिनक्स क्या है?
(A) हार्डवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) सॉफ्टवेयर
(D) ऐप

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

Q117. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने वर्ष …………. में भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2022
(D) 2027

(C) 2022

Q118. ………….. सीमा, विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी सीमा है।
(A) भारत-नेपाल
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-म्यांमार
(D) भारत-भूटान

(B) भारत-बांग्लादेश

Q119. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-280 इनमें से किससे संबंधित है?
(A) समानता
(B) वित्त आयोग
(C) निजता
(D) शिक्षा

(B) वित्त आयोग

Q120. इनमें से कौन-सा असम का पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य है?
(A) कथक
(B) छऊ
(C) सत्रिया नृत्य
(D) बिहू

(C) सत्रिया नृत्य

Pages ( 12 of 37 ): « Previous1 ... 1011 12 1314 ... 37Next »