RAILWAY GK

Q101. ‘भोटिया’ भारत के किस राज्य से संबंधित अनुसूचित जनजातियों में से एक है?
(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

(A) उत्तराखंड

Q102. RISAT (रडार इमेजिंग सैटेलाइट) का प्रक्षेपण इनमें से किसके द्वारा किया गया था?
(A) PSLV-C37
(B) PSLV-C46
(C) PSLV-C48
(D) PSLV-C43

(C) PSLV-C48

Q103. आतिशबाजी में अलग-अलग रंग धात्विक लवणों से निकलते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा धात्विक लवण, आतिशबाजी में हरे रंग की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार है?
(A) बेरियम
(B) सोडियम
(C) कैल्शियम
(D) सोना

(A) बेरियम

Q104. निम्नलिखित में से कौन-सा अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों से संबंधित नहीं है?
(A) मेथेन
(B) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन
(C) अमोनिया
(D) कालिख

(C) अमोनिया

Q105. पौधे को इनमें से कौन-से पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त होते हैं?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन

(A) नाइट्रोजन

Q106. एक तरंग की आवृति 50 Hz और चाल 36 मी०/से० है। इस तरंग की तरंगदैर्ध्य ज्ञात कीजिए।
(A) 0.72 मी०
(B) 0.36 मी०
(C) 2.78 मी०
(D) 1.39 मी०

(A) 0.72 मी०

Q107. एशिया का पहला नाभिकीय रिएक्टर इनमें से कौन-सा था?
(A) ध्रुव
(B) जर्लीना
(C) साइरस
(D) अप्सरा

(D) अप्सरा

Q108. निम्नलिखित में से किस पादप समूह में बीज एक अंडाशय के अंदर विकसित होते हैं, जो बाद में पककर फल बन जाता है?
(A) आवृतबीजी
(B) थैलोफाइटा
(C) अनावृतबीजी
(D) टेरिडोफाइटा

(A) आवृतबीजी

Q109. ऑर्गन का उपयोग सामान्यतः तापदीप्त प्रकाश बल्बों में भरने के लिए किया जाता है, क्योंकि ऑर्गन ………. गैस है।
(A) अक्रिय
(B) सबसे हल्की
(C) अभिक्रियाशील
(D) प्रचुर

(A) अक्रिय

Q110. भारत की पहली संश्लेषित दवा ……. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा विकसित की गई थी।
(A) लौडानम
(B) एर्गोपियल
(C) मेथाक्वालोन
(D) नोरोडिन

(C) मेथाक्वालोन

Pages ( 11 of 37 ): « Previous1 ... 910 11 1213 ... 37Next »