Q91. इनमें से किस अवसर पर चंद्र ग्रहण होता है?
(A) पूर्णिमा
(B) अमावस्या
(C) प्रथम क्वाड्रेचर
(D) तृतीय क्वाड्रेचर
(A) पूर्णिमा
Q92. कालिदास सम्मान पुरस्कार किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
(A) महाराष्ट्र सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) छत्तीसगढ़ सरकार
(D) राजस्थान सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
Q93. निम्नलिखित में से कौन अलीपुर बम कांड में शामिल था?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) श्री अरबिंदो घोष
(D) भगत सिंह
(C) श्री अरबिंदो घोष
Q94. अनुच्छेद 78 के अंतर्गत मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों के बारे में इनमें से कौन राष्ट्रपति को सूचित करेगा?
(A) विदेश मंत्री
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) गृह मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Q95. उज्बेकिस्तान का कौन-सा यात्री 11वीं शताब्दी में भारत आया था?
(A) महमूद वली बलखी
(B) अल-बरूनी
(C) सयदी अली रईस
(D) इब्न बतूता
(B) अल-बरूनी
Q96. उस प्रसिद्ध भारतीय लेखक का नाम बताइए, जिसने ‘अनटचेबल’ और ‘कुली’ जैसे उपन्यास लिखे हैं।
(A) आर०के० नारायण
(B) मुल्क राज आनंद
(C) अनीता देसाई
(D) कमला दास
(B) मुल्क राज आनंद
Q97. भारत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1970
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1969
(D) 1969
Q98. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैरिसन (सैन्य छावनी) शहर है?
(A) सूरत
(B) जालंधर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
(B) जालंधर
Q99. भारतीय संसद के पहले स्पीकर कौन थे?
(A) जी०वी० मावलंकर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) के०एम० मुंशी
(D) बी०आर० अंबेडकर
(A) जी०वी० मावलंकर
Q100. इनमें से किसे भारत में ‘सिविल सेवाओं के जनक’ के रूप में जाना जाता है?
(A) चार्ल्स कॉर्नवालिस
(B) महात्मा गाँधी
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) रॉबर्ट क्लाइव
(A) चार्ल्स कॉर्नवालिस