एनटीपीसी विज्ञान प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से संबंधित होते हैं। ये प्रश्न छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान और अवधारणाओं की समझ का परीक्षण करते हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

NTPC Science Questions in Hindi
Q1. निम्नलिखित में से क्या तंत्रिका तंतुओं से बना होता है जो प्रतिवर्ती क्रियाओं के बीच मध्यस्थता करता है और आवेगों को मस्तिष्क तक और मस्तिष्क से विभिन्न भागों तक पहुँचाता है?
(A) रिब केज
(B) हृदय
(C) मेरुरज्जु
(D) मांसपेशियाँ
[Ans. C ]
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की उपग्रह आधारित संवर्धन प्रणाली है?
(A) गगन (GAGAN)
(B) नाग (NAG)
(C) गगन शक्ति (GAGAN SHAKTI)
(D) जतन (JATAN)
[Ans. A ]
Q3. प्लास्टिक में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) क्रिप्टॉन
(B) अमोनिया
(C) ब्यूटेन
(D) एथिलीन
[Ans. D ]
Q4. निम्नलिखित में से किसे प्राणी जगत के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है?
(A) पाइपियंस (Pipiens)
(B) मेटाजोआ
(C) कोएनोजोआ (Choanozoa)
(D) प्रोटोजोआ
[Ans. B ]
Q5. भारत में निर्मित प्रथम नाभिकीय रिएक्टर कौन-सा है?
(A) साइरस (CIRUS)
(B) ध्रुव
(C) कामिनी (KAMINI)
(D) अप्सरा
[Ans. D ]
Q6. अजैविक घटक नहीं है? निम्नलिखित में से कौन-सा एक
(A) जल
(B) हरा पौधा
(C) सूर्य प्रकाश
(D) मृदा
[Ans. B ]
Q7. कम्प्यूटर के संदर्भ में ट्रैकर बॉल एक डिवाइस है।
(A) आउटपुट
(B) स्टोरेज
(C) प्रॉसेसिंग
(D) इनपुट
[Ans. D ]
Q8. निम्नलिखित में से कौन अकशेरूकी प्राणियों में शामिल नहीं है?
(A) कीट
(B) ऐरेक्निड (arachnids)
(C) मोलस्क प्राणी
(D) सरीसृप
[Ans. D ]
Q9. एक विलयन चॉक पाउडर के साथ अभिक्रिया करने पर एक गैस का निर्माण करता है जिससे चूने के पानी का रंग दुधिया हो जाता है। उस विलयन में क्या हैं?
(A) MgCl2
(B) AICI3
(C) NaCl
(D) HCI
[Ans. D ]
Q10. मीथेन का प्रतीक क्या है?
(A) CH₁
(B) CH4
(C) CH3
(D) CH₂
[Ans. B ]
Q11. कम्प्यूटर फील्ड में, OLE का विस्तार क्या है?
(A) ऑब्जेक्ट लिकिंग एंड एम्बेडिंग (Object Linking and Embedding)
(B) ऑब्जेक्ट लिकिंग एंड एनेबलिंग (Object Linking and Enabling)
(C) ऑब्जेक्ट लिंकिंग एक्सटेंशन (Object Lining Extension)
(D) ऑब्जेक्ट लोकेशन एनेबलिंग (Object Location Enabling)
[Ans. A ]
Q12. बल की एसआई इकाई (SI unit) क्या है?
(A) किप
(B) डाईन
(C) पास्कल
(D) न्यूटन
[Ans. D ]
Q13. केल्विन पैमाने पर पानी का हिमांक क्या है?
(A) 473.15 K
(B) 373.15 K
(C) 273.15 K
(D) 173.15 K
[Ans. C ]
Q14. भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष यान कब प्रक्षेपित किया गया?
(A) 19 अप्रैल, 1975
(B) 10 जून, 1980
(C) 19 अप्रैल, 1976
(D) 10 जून, 1979
[Ans. A ]
Q15. कोशिका की खोज किसने की थी?
(A) रुडोल्फ विरचो
(B) मैथियास श्लेयडेन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) थियोडोर श्वान
[Ans. C ]
Q16. भारत का सबसे नया नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र कौन-सा है?
(A) तारापुर
(B) कैगा (Kaiga)
(C) कलपक्कम
(D) कुडनकुलम
[Ans. D ]
Q17. बरगद के पेड़ का वानस्पतिक नाम क्या है?
(A) ओसिमम टेन्यूइफ्लोरम (Ocimum tenuiflorum)
(B) अजेडिरा चैंडीका (Azadira chtaindica)
(C) फाइकस बेंघलेंसिस (Ficus benghalensis)
(D) फाइकस रिलीजियोसा (Ficus religiosa)
[Ans. C ]
Q18. प्रतिवर्ष बसंत के मौसम में ‘ओजोन छिद्र’ ————– के ऊपर निर्मित होता है।
(A) अंटार्कटिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन
[Ans. A ]
Q19. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है?
(A) जान्वस्थि (Patella)
(B) उरोस्थि (Sternum)
(C) टिबिया (Tibia)
(D) जांघ की हड्डी (Femur)
[Ans. D ]
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व कमरे के ताप (Room Temperature) पर द्रव होता हैं?
(A) क्रोमियम
(B) पारा
(C) सोडियम
(D) टाइटेनियम
[Ans. B ]
Q21. इनमें से कौन-सा संगठन जलवायु परिवर्तन के प्राकृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक प्रभावों के साथ-साथ इसका उद्देश्यपरक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करता है?
(A) द क्लाइमेट प्रोजेक्ट
(B) यूनाईटेड नेशंस इनवायरमेंट प्रोग्राम
(C) इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
(D) इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज
[Ans. D ]
Q22. निम्नलिखित में से क्या एक एस्टर है?
(A) CH3COOH
(B) CH3COOH3
(C) CH3COOC2H5
(D) CH3CHO
[Ans. C ]
Q23. सशस्त्र बलों की संचार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इसरो (ISRO) ने 2018 में कौन-सा उपग्रह लॉन्च किया था?
(A) एमीसैट
(B) जीसैट-7A
(C) जीसैट-29
(D) कार्टोसैट-2
[Ans. B ]
Q24. कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Dynamic Data Language (डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज)
(B) Digital Data Logic (डिजीटल डाटा लॉजिक)
(C) Data Definition Language (डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज)
(D) Direct Data Language (डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज)
[Ans. C ]
Q25. डीआरडीओ (DRDO) द्वारा विकसित उस रोबोट का क्या नाम है जो खतरनाक वस्तुओं का पता लगाने, उन्हें नियंत्रित करने और नष्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(A) चतुरोबोट
(B) पैकबोट
(C) दक्ष
(D) रुस्तम
[Ans. C ]
Q26. इनमें से कौन-सा विश्व का एकमात्र संचालित नाभिकीय रिएक्टर हैं, जिसमें U-233 ईंधन का उपयोग किया जाता है?
(A) हानुल
(B) अप्सरा
(C) ध्रुव
(D) कामिनी
[Ans. D ]
Q27. इनमें से कौन-सा वायु प्रदूषक कालिख (Soot) के नाम से जाना जाता है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) विशिष्ट कणमय पदार्थ (Particulate Matter)
(C) ओजोन
(D) सीसा
[Ans. B ]
Q28. शलाका (Rods) और शंकु (cone) कोशिकाएँ ———– में पाई जाती हैं-
(A) कानों
(B) आँखों
(C) यकृत
(D) मस्तिष्क
[Ans. B ]
Q29. चल जोड़ों पर दो हड्डियों के बीच पाए जाने वाले स्नेहन द्रव (lubricating fluid) को कहा जाता है।
(A) सोइनोवियल फ्लूइड (Synovial fluid)
(B) एमनियोटिक फ्लूइड (Amniotic fluid)
(C) सेरिब्रोस्पाइनल फ्लूइड (Cerebrospinal fluid)
(D) इंटरस्टिशियल फ्लूइड (Interstitial fluid)
[Ans. A ]
Q30. मिशन शक्ति ———– से संबंधित है
(A) सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को व्यावसायिक प्रशिक्षण
(B) पर्यावरणीय संरक्षण
(C) भारत के एंटी-सैटेलाइट हथियार के प्रथम परीक्षण
(D) किसानों के सशक्तिकरण
[Ans. C ]
Q31. माणिक रत्न (ruby gemstone) की रासायनिक संरचना क्या है?
(A) ऐल्युमीनियम ऑक्साइड
(B) पोटैशियम
(C) कार्बन
(D) सोडियम क्लोराइड
[Ans. A ]
Q32. कम्प्यूटर शब्दावली में, ALU का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एक्टिव लोड यूनिट (Active Load Unit)
(B) एयर लॉक यूनिट (Air Lock Unit)
(C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
(D) एप्लीकेशन लॉजिकल यूनिट (Application Logical Unit)
[Ans. C ]
Q33. भारत में वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम कब लागू हुआ था?
(A) 1990
(B) 1975
(C) 2000
(D) 1981
[Ans. D ]
Q34. स्पैम (spam) एक ———- है।
(A) समाचार समूह
(B) एप्लीकेशन
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) अवांछित ईमेल
[Ans. D ]
Q35. सीपीयू (CPU) का कौन-सा हिस्सा कम्प्यूटर के सभी कार्यों का समन्वय करता है?
(A) माउस
(B) मदर बोर्ड
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) कीबोर्ड
[Ans. C ]
Q36. निम्नलिखित में से किस प्राणी के हृदय में तीन प्रकोष्ठ होते हैं?
(A) स्टिंग रे (Sting Ray)
(B) रोहू (Rohu)
(C) सालामैंडर (Salamander)
(D) गोरैयो (Sparrow)
[Ans. C ]
Q37. षोडश आधारी (hexadecimal) संख्या पद्धति में कितने भिन्न प्रतीकों का उपयोग किया जाता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 16
[Ans. D ]
Q38. इनमें से कौन-सा गूगल का उत्पाद नहीं है?
(A) जीमेल (Gmail)
(B) यूट्यूब (You Tube)
(C) आईट्यूस (iTunes)
(D) ब्लॉगर (Blogger)
[Ans. C ]
Q39. वह सिस्टम प्रोग्राम क्या कहलाता है, जो किसी निर्देश (instruction) को एक ही समय रूपांतरित (translates) और निष्पादित (executes) करता है?
(A) कंपाइलर (Compiler)
(B) असेम्बलर (Assembler)
(C) इंटरप्रेटर (Interpreter)
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
[Ans. B ]
Q40. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित नहीं है?
(A) श्रीपेरूंबुदूर
(B) धुंबा
(C) अब्दुल कलाम द्वीप
(D) श्रीहरिकोटा
[Ans. A ]
Q41. निम्न में से क्या जमीन के नीचे नहीं उगता है?
(A) आलू
(B) शलजम
(C) मूली
(D) टमाटर
[Ans. D ]
Q42. कम करने से है? निम्नलिखित में से किसका संबंध वैश्विक पर्यावरणीय समस्याओं को
(A) UNCTAD
(B) UNICEF
(C) UNESCO
(D) UNCED
[Ans. D ]
Q43. भारतीय उपमहाद्वीप में पाये जाने वाले किस पौधे का वनस्पतिक नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा (Butea monosperma) है?
(A) पलाश
(B) शिरीब
(C) पीपल
(D) नीम
[Ans. A ]
Q44. भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में सर्वाधिक संख्या में गैंडे (rhinos) मौजूद हैं?
(A) केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान (Keibul Lamjao National Park)
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park)
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park)
(D) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान (Nagarhole National Park)
[Ans. C ]
Q45. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) NaCl
(B) HCI
(C) KOH
(D) NaOH
[Ans. A ]
Q46. निम्न में से किसे ‘जूल’ (‘joules’) में मापा जाता है?
(A) वेग
(B) ऊर्जा
(C) शक्ति
(D) बल
[Ans. B ]
Q47. वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
[Ans. D ]
Q48. चंद्रयान-1 को ——— का उपयोग करके प्रक्षेपित किया गया था।
(A) PSLV-C46
(B) PSLV-C11
(C) PSLV-C42
(D) GSLV Mk-III
[Ans. B ]
Q49. इनमें से कौन-सा रंग दो प्राथमिक रंगों के संयोजन से निर्मित नहीं हुआ?
(A) नीला
(B) नारंगी
(C) बैंगनी
(D) हरा
[Ans. A ]
Q50. 1024 मेगाबाइट्स ———— के बराबर होता है।
(A) 1 किलोबाइट
(B) 1 डेकाबाइट
(C) 1 गीगाबाइट
(D) 1 बाइट
[Ans. C ]
Q51. मस्कोवाइट (Muscovite), पेग्माटाइट (Pegmatite) और बायोटाइट (Biotite) इनमें से किसके अयस्क हैं?
(A) तांबा
(B) जस्ता
(C) अभ्रक
(D) लोहा
[Ans. C ]
Q52. मई 1998 में, पोखरण में भारत द्वारा कितने नियंत्रित नाभिकीय विस्फोट (contained nuclear explosions) किए गए थे?
(A) चार
(B) पांच
(C) एक
(D) दो
[Ans. B ]
Q53. जिंक सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट (ZnSO4.7H2O) को आम तौर पर ———- के नाम से जाना जाता है।
(A) एप्सम नमक (Epsom salt)
(B) जिप्सम (Gypsum)
(C) नीला तूतिया (blue vitriol)
(D) श्वेत तूतिया (White vitriol)
[Ans. D ]
Q54. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अग्रणी केंद्रों में से एक सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
[Ans. B ]
Q55. इंटीग्रेटेड सर्किट (integrated circuit) को आमतौर पर ———- के नाम से जाना जाता है।
(A) ट्रांजिस्टर
(B) चिप
(C) प्लेट
(D) प्रतिरोधक
[Ans. B ]
Q56. कंप्यूटर के संदर्भ में जीयूआई (GUI) का विस्तार क्या है?
(A) गीगाबाइट यूज्ड इन इंटरनेट (Gigabyte Used in Internet)
(B) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface)
(C) गोफर यूज्ड इन्वेस्टिगेशन (Gopher Used Investigation)
(D) ग्रुप यूजर इंटरफेस (Group User Interface)
[Ans. B ]
Q57. पौधों में ऊर्जा का अंतिम स्रोत क्या है?
(A) ग्लूकोज
(B) क्लोरोफिल
(C) प्रोटीन
(D) सूर्य का प्रकाश
[Ans. D ]
Q58. कोरिओलिस बल (Coriolis Force) के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन गलत है?
(A) यह वायुमंडलीय दाब में अंतर के कारण उत्पन्न होता है।
(B) यह अक्षांश के कोण के अनुक्रमानुपाती होता है।
(C) यह ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
(D) यह भूमध्य रेखा पर नहीं होता है।
[Ans. A ]
Q59. रॉकेट, ———— संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करते हैं।
(A) संवेग
(B) द्रव्यमान
(C) ऊर्जा
(D) वेग
[Ans. A ]
Q60. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में मौजूद होती है?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) पारा
(D) कैल्शियम
[Ans. C ]
Q61. FTP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोग्राम (File Transfer Program)
(B) फास्ट ट्रांसफर प्रोग्राम (Fast Transfer Program)
(C) फास्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Fast Transfer Protocol)
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol)
[Ans. D ]
Q62. ग्रेफाइट परमाणु में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) दो
(D) तीन
[Ans. A ]
Q63. निम्नलिखित में से कौन-सा फसली पौधों के लिए प्रयुक्त सूक्ष्म पोषक तत्व है?
(A) पौटैशियम
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीशियम
(D) आयरन
[Ans. D ]
Q64. भारत का पहला चंद्र मिशन, चन्द्रयान-1 ———को स्पेसक्राफ्ट से संचार के टूट जाने के कारण समाप्त हो गया।
(A) 28 जुलाई, 2009
(B) 15 अगस्त, 2009
(C) 29 अगस्त, 2009
(D) 5 सितम्बर, 2009
[Ans. C ]
Q65. वह संकीर्ण क्षेत्र, जहां भूमि, जल और वायु मिलते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
(A) वायुमण्डल
(B) पर्यावरण
(C) जैवमण्डल
(D) जलमण्डल
[Ans. C ]
Q66. कम्प्यूटर में रैम (RAM) ————- में होती है।
(A) इनपुट डिवाइस (Input device)
(B) आउटपुट डिवाइस (Output device)
(C) एक्सटर्नल मेमोरी (External memory)
(D) मदरबोर्ड (Motherboard)
[Ans. D ]
Q67. लाई डिटेक्टर उपकरण को ———– के रूप में भी जाना जाता है।
(A) सिस्मोग्राफ
(B) बैरोग्राफ
(C) पोलरीमीटर
(D) पॉलीग्राफ
[Ans. D ]
Q68. हरित क्रांति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) मछली उत्पादन
(B) दूध का उत्पादन
(C) खाद्य और अनाज उत्पादन
(D) तेल और बीज उत्पादन
[Ans. C ]
Q69. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, वर्कबुक ———— का एक संग्रह होता है।
(A) चार्ट्स
(B) फोटोज
(C) वर्कशीट्स
(D) वर्ड बुक्स
[Ans. C ]
Q70. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे?
(A) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
(B) सुनीता विलियम्स
(C) राकेश शर्मा
(D) विक्रम साराभाई
[Ans. C ]
Q71. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ प्रतिवर्ष ———— को मनाया जाता है।
(A) 16 अगस्त
(B) 5 जून
(C) 16 जून
(D) 7 अप्रैल
[Ans. B ]
Q72. थायरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक है?
(A) मैंगनीज
(B) आयोडीन
(C) आयरन
(D) जिंक
[Ans. B ]
Q73. इकोलॉजी (ecology) शब्द किसने गढ़ा है?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) यूजीनियस वार्मिंग
(C) यूजीन ओडम
(D) अर्नस्ट हेक्कल
[Ans. D ]
Q74. तरीका क्या है? अस्पतालों से निकलने वाले जैविक कचरे के निपटान का सबसे अच्छा
(A) उन्हें गड्ढों में भरा जाना
(B) अपघटन
(C) भस्मीकरण
(D) जलाना
[Ans. C ]
Q75. नासा (NASA) के अनुसार, पृथ्वी की भू-सतह का कितना भाग वनाच्छादित है?
(A) 30%
(B) 35%
(C) 25%
(D) 20%
[Ans. A ]
Q76. टेलिफोन का आविष्कार ————- में किया गया था।
(A) 1879
(B) 1876
(C) 1856
(D) 1886
[Ans. B ]
Q77. कंप्यूटर के एक मेनू में, ————- की लिस्ट होती है।
(A) ऑब्जेक्ट्स
(B) कमांड्स
(C) डेटा
(D) रिपोर्ट्स
[Ans. B ]
Q78. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 1 जून
(B) 16 मई
(C) 1 मई
(D) 16 जून
[Ans. B ]
Q79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व नहीं है?
(A) ग्रेफाइट
(B) जर्मेनियम
(C) सिलिका
(D) सिलिकॉन
[Ans. C ]
Q80. RDX क्या है?
(A) विद्युत धारा मापने का एक यंत्र
(B) एक विस्फोटक
(C) कीटनाशकों के उत्पादन में प्रयुक्त एक रसायन
(D) रक्तचाप मापने का एक यंत्र
[Ans. B ]
Q81. भारत की पहली नियोजित मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान का नाम क्या है?
(A) गगन विमान
(B) वायुयान
(C) पुष्पकयान
(D) गगन यान
[Ans. D ]
Q82. निम्नलिखित विकल्पों में से, उस यूजर इंटरफेस एलीमेंट की पहचान करें, जो एक छोटे टिमटिमाते हुए प्रतीक या एक तीर के रूप में डेस्कटॉप पर मौजूद होता है।
(A) शॉर्टकट
(B) आइकॉन
(C) कर्सर
(D) टास्क-बार
[Ans. C ]
Q83. आकाश का नीला रंग निम्न में से किसके कारण होता है?
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का विकीर्णन
(D) प्रकाश का अपवर्तन
[Ans. A ]
Q84. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उपास्थियुक्त मछली है?
(A) सैमन
(B) रोहू
(C) शार्क
(D) टूना
[Ans. C ]
Q85. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) त्रिवेन्द्रम
(B) गुवाहाटी
(C) शिमला
(D) देहरादून
[Ans. D ]
Q86. कंप्यूटर मॉनीटर को ——– के नाम से भी जाना जाता है।
(A) CPU
(B) LED
(C) CCTV
(D) VDU
[Ans. D ]
Q87. यदि कोई विलयन नीले रंग के लिटमस पेपर को लाल रंग में बदल देता है, तो इस विलयन का pH क्या होगा?
(A) 7
(B) 7 से अधिक
(C) 14
(D) 7 से कम
[Ans. D ]
Q88. दंत चिकित्सकों द्वारा रोगियों के दाँतों के बड़े प्रतिबिंब देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) गोलीय दर्पण
(C) गोलीय और उत्तल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण
[Ans. A ]
Q89. ‘गंगा एक्शन प्लान’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) गंगा जल का पेयजल के रूप में पर्याप्त उपयोग
(B) गंगा नदी में प्रदूषण में कमी
(C) गंगा जल का सिंचाई के लिए पर्याप्त उपयोग
(D) जल विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए गंगा जल का उपयोग
[Ans. B ]
Q90. GSAT-6A को कब और कहाँ से प्रक्षेपित किया गया था?
(A) 29 मार्च, 2018, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)
(B) 12 जनवरी, 2018, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)
(C) 6 अक्टूबर, 2016, गुयाना स्पेस सेंटर (कौरौ)
(D) 29 जून, 2017, गुयाना स्पेस सेंटर (कौरौ)
[Ans. A ]
Q91. मानचित्र या चार्ट पर मौजूद एक काल्पनिक रेखा या एक रेखा, जो समुद्री जल जैसी जल सतह के नीचे समान गहराई वाले सभी बिंदुओं को जोड़ती है, उसे ———– कहा जाता है।
(A) आइसोग्लॉस
(B) आइसोबाथ
(C) आइसोहैलाइन
(D) आइसोबार
[Ans. B ]
Q92. ———- मांसाहारी पौधा नहीं है।
(A) कॉर्कस्क्रू
(B) संड्यू
(C) टाइगर लिली
(D) मंकीकप
[Ans. C ]
Q93. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा का एक रूप है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
[Ans. A ]
Q94. कंप्यूटिंग के संदर्भ में, एक ‘स्पाइडर’ क्या है?
(A) एक प्रोग्राम, जो वेबसाइटों का कैटेलॉग तैयार करता है
(B) सर्च इंजन
(C) एक हैकर जो एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर प्रणाली में सेंध लगाता है।
(D) वेबसाइटों को देखने के लिए एप्लिकेशन
[Ans. A ]
Q95. बांस में फूल आना ——— का कारण बनता है।
(A) भूमि को बंजर बनाने
(B) कीटों और कीड़ों में वृद्धि
(C) वर्षा में कमी
(D) चूहों की आबादी में वृद्धि
[Ans. D ]
Q96. निम्नलिखित में से किस पादप समूह में फल के अंदर बीज मौजूद होते हैं?
(A) आवृतबीजी
(B) टेरिडोफाइटा
(C) अनावृतबीजी
(D) ब्रायोफाइटा
[Ans. A ]
Q97. हेनरी बेक्रेल ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी?
(A) अवरक्त विकिरण
(B) रेडियोधर्मिता
(C) पराबैंगनी प्रकाश
(D) एक्स-रे
[Ans. B ]
Q98. जाती है? पश्चिमी घाट में निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानिक प्रजाति नहीं पाई
(A) नीलगिरि लंगूर
(B) ब्राउन पाम सिवेट
(C) हिसपिड हरे
(D) नीलगिरि तहर
[Ans. C ]
Q99. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1947
(B) 1991
(C) 1958
(D) 1950
[Ans. C ]
Q100. किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का नाम भारतीय नदी ब्रह्मपुत्र और रूसी नदी मॉस्क्वा (Moskva) के नाम पर रखा गया है?
(A) ब्रह्मोस
(B) पुत्रमॉस
(C) मॉसपुत्र
(D) मॉसब्रह्म
[Ans. A ]
Q101. किन कार्बनिक यौगिकों के नाम में प्रत्यय “अल (al)” जुड़ा होता है?
(A) एल्कलीन
(B) एल्डिहाइड
(C) एल्काइन
(D) अल्कोहल
[Ans. B ]
Q102. शरीर में विलाई कहाँ पाया जाता है?
(A) छोटी आंत
(B) बड़ी आंत
(C) अमाशय
(D) यकृत
[Ans. A ]
Q103. जीवों के वर्गीकरण का कौन-सा स्तर ‘कुल’ और ‘जाति’ के बीच आता है?
(A) क्रम
(B) संघ
(C) वंश
(D) वर्ग
[Ans. C ]
Q104. फाइल फॉर्मेट के संदर्भ में (PDF) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(B) प्रीफिक्स्ड डिटैचेबल फॉर्मेट
(C) प्रोसेसिंग डिजिटल फाइल
(D) पिक्चर डिस्क फॉर्मेट
[Ans. A ]
Q105. प्रकाश के सात घटक रंगों में प्रकीर्णन की घटना की खोज 1666 में ——— द्वारा की गई थी।
(A) हेनरी मोसले
(B) मेंडलीफ
(C) आईजैक न्यूटन
(D) आर्किमिडीज
[Ans. C ]
Q106. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर को डिजाइन एवं निर्मित किया?
(A) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(B) पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय
(C) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
(D) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
[Ans. B ]
Q107. मलेरिया-रोधी दवा क्वीनीन इनमें से किस पौधे से प्राप्त होती हैं?
(A) कुनैन
(B) नीलगिरि
(C) कुकरोंधा
(D) तुलसी
[Ans. A ]
Q108. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य गोवा में स्थित है?
(A) डंडेली वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) चिनार वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) इंटरव्यू द्वीप वन्यजीव अभ्यारण्य
[Ans. B ]
Also Read: