Q11. निम्नलिखित मुसलमानों में से कौन महात्मा गांधी के साथ बाल गंगाधर तिलक के शव को ले गया था?
(a) शौकत अली
(b) मोहम्मद अली
(c) मौलाना ए.के. आजाद
(d) एम. ए. अंसारी
(a) शौकत अली
Q12. वह व्यक्ति कौन था जिसने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ का गठन किया था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) रासबिहारी बोस
(d) लाला लाजपत राय
(c) रासबिहारी बोस
Q13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नरम दल और गरम दल के दो भागों में कहाँ विभाजित हो गई?
(a) सूरत अधिवेशन, 1907
(b) लाहौर अधिवेशन, 1909
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1911
(d) कराची अधिवेशन, 1913
(a) सूरत अधिवेशन, 1907
Q14. गांधीजी ने नील किसानों की मुक्ति के लिए अपना आंदोलन कहाँ शुरू किया था?
(a) पटना
(b) कलकत्ता
(c) बॉम्बे
(d) चंपारण
(d) चंपारण
Q15. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने वायसराय की कार्यकारी परिषद से इस्तीफा दे दिया?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवींद्र नाथ टैगोर
(c) शंकरन नायर
(d) जमनालाल बजाज
(c) शंकरन नायर
Q16. चौरी-चौरा घटना के समय महात्मा गाँधी कहाँ थे?
(a) दिल्ली में
(b) ‘कलकत्ता में
(c) कैहौरी-चौरा में
(D) बारडोली में
(D) बारडोली में
Q17. साइमन कमीशन नियुक्त किया गया था –
(a) 1925
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1930
(b) 1927
Q18. बेगुसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आंदोलन किसका हिस्सा था –
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Q19. 1942 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) नरेंद्र देव
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) जे.बी. कृपलानी
(a) जवाहरलाल नेहरू
Q20. भारत के संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन किसके अंतर्गत किया गया था –
(a) भारत की स्वतंत्रता अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम
(c) रानी की उद्घोषणा
(d) कैबिनेट मिशन योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना