Medieval Indian History MCQs In Hindi

Q11. बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की उपाधि धारण की –
(a) फरगना
(b) काबुल
(c) दिल्ली
(d) समरकंद

(b) काबुल

Q12. निम्नलिखित मध्यकालीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित व्यक्ति था?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इब्राहिम लोधी
(d) शेरशाह

(d) शेरशाह

Q13. महाभारत के फ़ारसी अनुवाद का शीर्षक?
(a) अनवर-ए-सुहेली
(b) रज्मनामा
(c) हश्त बहिश्त
(d) अयार दानिश

(b) रज्मनामा

Q14. आगरा में एतमादुद्दौला का मकबरा किसने बनवाया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) नूरजहाँ
(d) शाहजहाँ

(c) नूरजहाँ

Q15. इनमें से शाहजहाँ ने किसे शाह बुलंद इक़बाल की उपाधि दी थी?
(a) दारा सिकोह
(b) शुजा
(c) औरंगजेब
(d) मुराद

(a) दारा सिकोह

Q16. वह मुगल सम्राट जिसने तम्बाकू के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया था –
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब

(c) जहांगीर

Q17. निम्नलिखित में से किस कला को मुख्य रूप से जहाँगीर द्वारा संरक्षण दिया गया था?
(a) पेंटिंग
(b) वास्तुकला
(c) मूर्तिकला
(d) संगीत

(a) पेंटिंग

Q18. गुलबदन बेगम की बेटी थी –
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

(a) बाबर

Q19. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा स्थित है?
(a) रूपकुंड
(b) हेमकुंड
(c) ताराकुंड
(d) ब्रह्मकुंड

(b) हेमकुंड

Q20. निम्नलिखित में से कौन रहेला कमांडर अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
(a) गुलाम कादिर रुहेला
(b) नजीब खान
(c) अली मुहम्मद खान
(d) हाफ़िज़ रहमत खान

(b) नजीब खान

Pages ( 2 of 3 ): « Previous1 2 3Next »

Leave a Comment