Q81. ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है?
(A) DC को AC में परिवर्तित करता है
(B) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
(C) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है
(D) वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(B) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
Q82. लेन्ज का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है ?
(A) ऊर्जा का संरक्षण
(B) द्रव्यमान का संरक्षण
(C) रेखीय संवेग संरक्षण
(D) कोणीय संवेग संरक्षण
(A) ऊर्जा का संरक्षण
Q83. परमाणु के नाभिक में होते हैं-
(A) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(D) सिर्फ इलेक्ट्रॉन
(A) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
Q84. न्यूट्रॉन की खोज की थी-
(A) रदरफोर्ड ने
(B) थॉमसन ने
(C) चैडविक ने
(D) न्यूटन ने
(C) चैडविक ने
Q85. परमाणु क्रमांक (AtomiC NumBer) कहते हैं-
(A) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(B) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
(C) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या को
(D) न्यूट्रॉनों व इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(B) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
Q86. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितना होता है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
(B) 4
Q87. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे-
(A) ब्रिटेन से
(C) सं.रा.अ. से
(B) जर्मनी से
(D) ग्रीस से
(D) ग्रीस से
Q88. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) अप्रगामी
(D) विद्युत् चुम्बकीय
(B) अनुदैर्ध्य
Q89. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं?
(A) अवरक्त तरंगें
(B) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
(C) पराश्रव्य तरंगें
(D) रेडियो तरंगें
(C) पराश्रव्य तरंगें
Q90. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है-
(A) 20,000 Hz से अधिक
(B) 10,000 Hz से अधिक
(C) 1,000 Hz से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) 20,000 Hz से अधिक