Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q72. लोलक की कालावधि (Time Perio)
(A) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है
(B) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है
(C) समय के ऊपर निर्भर करता है
(D) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है

(B) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है

Q73. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ?
(A) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
(B) कुण्डली में घर्षण के कारण
(C) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
(D) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

(C) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

Q74. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल-
(A) 8% बढ़ जाएगा
(B) 2% बढ़ जाएगा
(C) 4% बढ़ जाएगा
(D) इनमें कोई नहीं

(B) 2% बढ़ जाएगा

Q75. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते हैं-
(A) प्वासो अनुपात
(B) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
(C) दृढ़ता गुणांक
(D) यंग प्रत्यास्थता गुणांक

(A) प्वासो अनुपात

Q76. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है-
(A) सतही तनाव के कारण
(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(D) वर्षा जल की श्यानता के कारण

(A) सतही तनाव के कारण

Q77. तेल दीप की बत्ती में तेल……… के कारण ऊपर उठता है।
(A) दाब अन्तर
(B) केशिका क्रिया
(C) तेल की निम्न श्यानता
(D) गुरुत्वीय बल

(B) केशिका क्रिया

Q78. श्यानता की इकाई है
(A) प्वाइज
(B) पास्कल
(C) प्वाइजुली
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) प्वाइज

Q79. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं-
(A) आर्किमिडीज
(B) न्यूटन
(C) लुई पाश्चर
(D) इनमें से सभी

(A) आर्किमिडीज

Q80. विद्युत् मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है-
(A) फैराडे के नियम
(B) लेन्ज का नियम
(C) ओम का नियम
(D) फ्लेमिंग का नियम

(A) फैराडे के नियम

Pages ( 8 of 30 ): « Previous1 ... 67 8 910 ... 30Next »

Leave a Comment