Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q61. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन

(A) हाइड्रोजन

Q62. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है-
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखण्डन
(C) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
(D) विद्युत् बल

(A) नाभिकीय संलयन

Q63. तारों व आकाशगंगा का उपकरण है-व्यास मापने के लिए प्रयुक्त
(A) फोटोमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) विस्कोमीटर
(D) इन्टरफेरोमीटर

(D) इन्टरफेरोमीटर

Q64. दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं-
(A) पृथ्वी व बृहस्पति
(B) बुध व शुक्र
(C) बुध व मंगल
(D) शुक्र व मंगल

(B) बुध व शुक्र

Q65. निम्न में से किस ग्रह के चन्द्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) बृहस्पति
(B) अरुण
(C) शनि
(D) वरुण

(C) शनि

Q66. निम्न में से किस ग्रह को ‘भोर का तारा’ (Morning Star) के नाम से जाना जाता है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

(B) शुक्र

Q67. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

(A) बुध

Q68. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो
(A) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(B) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(D) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेगें

(B) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं

Q69. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है ?
(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(C) समान वेग से नीचे आ रही हो
(D) समान वेग से ऊपर जा रही हो

(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

Q70. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वस्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो-
(A) त्वरण के साथ ऊपर
(B) त्वरण के साथ नीचे
(C) समान गति के साथ ऊपर
(D) समान गति से नीचे

(B) त्वरण के साथ नीचे

Q71. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?
(A) 1/5
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/8

(C) 1/6

Pages ( 7 of 30 ): « Previous1 ... 56 7 89 ... 30Next »

Leave a Comment