Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q51. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि-
(A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
(C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं

(B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है

Q52. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि-
(A) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(B) वायुदाब बढ़ जाता हैं
(C) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
(D) वायुदाब घट जाता है

(D) वायुदाब घट जाता है

Q53. सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है ?
(A) नाभिकीय संलयन
(C) रेडियोसक्रियता
(B) नाभिकीय विखण्डन
(D) कृत्रिम रेडियोसक्रियता

(A) नाभिकीय संलयन

Q54. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) संचित ऊर्जा

(B) स्थितिज ऊर्जा

Q55. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) संचित ऊर्जा
(D) विखण्डन ऊर्जा

(B) स्थितिज ऊर्जा

Q56. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
(A) चली हुई गोली
(B) बहता हुआ पानी
(C) चलता हथौड़ा
(D) खींचा हुआ धनुष

(D) खींचा हुआ धनुष

Q57. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा-
(A) दुगुनी हो जाती है
(B) चौगुनी हो जाती है
(C) समान रहती है
(D) तीन गुनी बढ़ जाती है

(B) चौगुनी हो जाती है

Q58. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
(A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(B) ले शाटेलिए का नियम
(C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(D) परासरण का नियम

(A) ऊर्जा संरक्षण का नियम

Q59. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है ?
(A) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी
(B) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा
(C) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके
(D) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके

(B) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा

Q60. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?
(A) अपकेन्द्री बल
(B) अभिकेन्द्री बल
(C) उपकेन्द्री बल
(D) बाह्य बल

(A) अपकेन्द्री बल

Pages ( 6 of 30 ): « Previous1 ... 45 6 78 ... 30Next »

Leave a Comment