Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q41. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज-
(A) का स्तर पहले जितना होगा
(B) थोड़ा ऊपर आएगा
(C) थोड़ा नीचे आएगा
(D) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।

(B) थोड़ा ऊपर आएगा

Q42. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है?
(A) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
(B) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(C) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(D) पारा पानी से भारी है

(C) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम

Q43. पानी का घनत्व अधिकतम होता है
(A) 100°C पर
(B) 4°C पर
(C) 0°C पर
(D) -4°C पर

(B) 4°C पर

Q44. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा-
(A) आयतन
(B) भार
(C) द्रव्यमान
(D) घनत्व

(D) घनत्व

Q45. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ?
(A) 1/9
(B) 1/10
(C) 1/6
(D) 1/4

(B) 1/10

Q46. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि
(A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
(B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
(C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
(D) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है

(A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

Q47. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है
(A) वायुदाब में कमी के कारण
(B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(D) अत्यधिक भार के कारण

(A) वायुदाब में कमी के कारण

Q48. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
(A) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
(B) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
(C) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

(A) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है

Q49. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-
(A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
(B) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
(C) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
(D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है

(A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है

Q50. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम –
(A) स्थिर तथा शांत होगा
(B) वर्षायुक्त होगा
(C) ठंडा होगा
(D) तूफानी होगा

(D) तूफानी होगा

Pages ( 5 of 30 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 30Next »

Leave a Comment