Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q31. शरीर का वजन –
(A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
(B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
(C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है
(D) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है

(B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है

Q32. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ?
(A) 6000 N
(C) 1000 N
(B) 60 N
(D) 100 N

(D) 100 N

Q33. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है ?
(A) 2 किग्रा
(B) 3 किग्रा
(C) 4 किग्रा
(D) 29.4 किग्रा

(B) 3 किग्रा

Q34. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि-
(A) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
(B) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
(C) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है
(D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है

(C) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है

Q35. 1 किलोग्राम राशि का वजन है-
(A) 1 N
(B) 10 N
(C) 9.8 N
(D) 9 N

(C) 9.8 N

Q36. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है-
(A) बल
(B) टॉर्क
(C) कार्य
(D) कोणीय संवेग

(B) टॉर्क

Q37. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है’?
(A) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(B) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(C) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(D) पानी जम जाएगा

(C) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा

Q38. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल-
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा

(C) उतना ही रहेगा

Q39. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है तो बोतल टूट जाती है, जाता है और उसे जमने दिया क्योंकि
(A) पानी जमने पर फैलता है
(B) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
(C) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है
(D) पानी गर्म करने पर फैलता है

(A) पानी जमने पर फैलता है

Q40. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि-
(A) बर्फ सड़क से सख्त होती है
(B) सड़क बर्फ से सख्त होती है
(C) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
(D) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है

(D) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है

Pages ( 4 of 30 ): « Previous123 4 56 ... 30Next »

Leave a Comment