Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q271. जल से भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है ?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) प्रकाश का व्यतिकरण

(B) प्रकाश का अपवर्तन

Q272. प्रकाश की एक किरण एक पारदर्शी ग्लास प्लेट पर गिरती है। इसका एक अंश परावर्तित और एक अंश अपवर्तित हो जाता है। परावर्तित एवं अपवर्तित किरणें आपस में लम्बवत् होंगी-
(A) 90° आपतन कोण के लिए
(B) शून्य आपतन कोण के लिए
(C) केवल एक आपतन कोण के लिए
(D) एक से अधिक आपतन कोणों के लिए

(C) केवल एक आपतन कोण के लिए

Q273. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में
(A) कम गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(B) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
(C) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(D) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा

(C) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा

Q274. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, न्यूनतम ताप द्योतित करता है ?
(A) 1° सेल्सियस मापक्रम पर
(B) 1° केल्विन मापक्रम पर
(C) 1° फारेनहाइट मापक्रम पर
(D) 1° रिऑमर मापक्रम पर

(B) 1° केल्विन मापक्रम पर

Q275. यदि एक पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलान्तर (phAse ifferenCe) कितना होगा ?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 270°

(B) 90°

Q276. एक पिण्ड ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर प्रक्षेपित किया जाता है तथा यह पुनः धरातल पर गिरता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा –
(A) धरातल पर अधिकतम होगी
(B) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
(C) वापसी यात्रा के दौरान अधिकतम होगी
(D) धरातल तथा अधिकतम ऊँचाई दोनों पर अधिकतम होगी

(B) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी

Q277. निम्नलिखित युग्मों में से किस एक की एकसमान विमा नहीं है ?
(A) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा
(B) घनत्व एवं विशिष्ट घनत्व
(C) फोकस दूरी एवं ऊँचाई
(D) गुरुत्वीय बल एवं घर्षण बल

(B) घनत्व एवं विशिष्ट घनत्व

Q278. सरल आवर्त गति में एक सरल लोलक के लिए, निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?

  1. माध्य स्थिति में गतिज ऊर्जा अधिकतम है
  2. माध्य स्थिति में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है
  3. माध्य स्थिति में त्वरण अधिकतम है
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    कूट :
    (A) केवल 1
    (B) केवल 2
    (C) 1 और 3
    (D) 2 और 3

(A) केवल 1

Q279. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या हैं ?
(A) चाँदी एवं सीसा
(B) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(C) चाँदी एवं स्वर्ण
(D) ताम्र एवं स्वर्ण

(A) चाँदी एवं सीसा

Q280. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) केवल चालन
(B) केवल संवहन
(C) केवल विकिरण
(D) चालन एवं विकिरण दोनों

(B) केवल संवहन

Pages ( 28 of 30 ): « Previous1 ... 2627 28 2930Next »

Leave a Comment