Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q261. एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किन पर निर्भर करता है-
(A) तार की लंबाई, तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र तथा तार के पदार्थ पर
(B) तार की लंबाई एवं तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर, किन्तु तार के पदार्थ पर नहीं
(C) केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
(D) केवल तार की लंबाई पर, लेकिन न तो तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर न ही तार के पदार्थ पर

(C) केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर

Q262. जब एक्स-किरणें उत्पादित होती हैं, तो
(A) लक्ष्य पर ऊष्मा ऊत्पन्न होती है
(B) लक्ष्य पर ऊष्मा अवशोषित होती है
(C) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
(D) लक्ष्य पर चमकीला प्रकाश देखा जाता है

(C) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है

Q263. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है-
(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लेन्स
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेन्स

(D) अवतल लेन्स

Q264. धूप के चश्मे की क्षमता होती है-
(A) 0 डायोप्टर
(B) 1 डायोप्टर
(C) 92 डायोप्टर
(D) 4 डायोप्टर

(A) 0 डायोप्टर

Q265. यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-
(A) 200 सेमी
(B) 100 सेमी
(C) 50 सेमी
(D) 2 सेमी

(C) 50 सेमी

Q266. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-
(A) अवशोषित करता है
(B) परावर्तित करता है
(C) परावर्तित नहीं करता है
(D) प्रकीर्णित करता है

(C) परावर्तित नहीं करता है

Q267. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा-
(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) पीला

(B) हरा

Q268. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
(A) मुक्ततः निलम्बित चुम्बक के अक्ष से जाते एक ऊर्ध्वाधर तल को चुम्बकीय याम्योत्तर कहते हैं
(B) पृथ्वी के घूर्णन अक्ष से जाते ऊर्ध्वाधर तल को भौगोलिक याम्योत्तर कहते हैं
(C) जिस मात्रा में चुम्बकीय क्षेत्र एक माध्यम का वेधन करता है, वह माध्यम की आपेक्षिक पारगम्यता कहलाती है
(D) आपेक्षिक पारगम्यता एक विमारहित राशि नहीं होती है

(D) आपेक्षिक पारगम्यता एक विमारहित राशि नहीं होती है

Q269. एक अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
(A) मुख्य फोकस पर
(B) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच
(C) वक्रता-केन्द्र पर
(D) वक्रता-केन्द्र के परे

(C) वक्रता-केन्द्र पर

Q270. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या है ?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) अनन्त

Pages ( 27 of 30 ): « Previous1 ... 2526 27 282930Next »

Leave a Comment