Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q251. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया ?
(A) न्यूटन
(B) पास्कल
(C) आइन्स्टीन
(D) आर्किमिडीज

(C) आइन्स्टीन

Q252. ‘Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?
(A) न्यूटन
(B) राइटर ब्रदर्स
(C) गैलीलियो
(D) आर्किमिडीज

(D) आर्किमिडीज

Q253. मेघाच्छादित रातें, स्वच्छ रातों की तुलना में किसके कारण से अधिक गर्म होती हैं?
(A) ग्रीन हाउस प्रभाव
(B) ओजोन परत में अवक्षय
(C) आतपन
(D) स्थलीय विकिरण

(D) स्थलीय विकिरण

Q254. ध्वनि का एक अभिलक्षण ‘तारत्व’ है, जो निर्भर करता है, उसकी –
(A) तीव्रता पर
(B) आवृत्ति पर
(C) गुणता पर
(D) इनमें कोई नहीं

(B) आवृत्ति पर

Q255. अभिदृश्यक की फोकस दूरी का नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है ?
(A) सूक्ष्मदर्शी
(B) दूरदर्शक
(C) सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शक दोनों
(D) न तो सूक्ष्मदर्शी, न ही दूरदर्शक

(B) दूरदर्शक

Q256. समान्तर क्रम में जुड़े, प्रत्येक प्रतिरोध के, तीन एकसमान т? प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा ?
(A) 3/r
(B) r/3
(C) 3r
(D) r3

(B) r/3

Q257. गर्म मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है, क्योंकि-
(A) हमारा शरीर हवा में अपेक्षाकृत अधिक ऊष्मा विकीर्ण करता है
(B) पंखा ठण्डी हवा देता है
(C) हवा की चालकता बढ़ जाती है
(D) हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है

(D) हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है

Q258. कॉस्मिक किरणें हैं-
(A) आवेशित कण
(B) अनावेशित कण
(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों

Q259. निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन-सी, प्रकृति में विद्युत्चुम्बकीय होती हैं ?
(A) बीटा-किरणें एवं गामा-किरणें
(B) कैथोड-किरणें एवं एक्स-किरणें
(C) एल्फा-किरणें एवं बीटा-किरणें
(D) एक्स-किरणें एवं गामा-किरणें

(D) एक्स-किरणें एवं गामा-किरणें

Q260. एक छड़ चुम्बक द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय बल-रेखाएँ-
(A) चुम्बक-पिण्ड के अंदर प्रतिच्छेद करती हैं
(B) केवल उदासीन बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती हैं
(C) केवल उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर प्रतिच्छेद करती हैं
(D) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं

(D) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं

Pages ( 26 of 30 ): « Previous1 ... 2425 26 2728 ... 30Next »

Leave a Comment