Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q241. मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(A) 1963 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1969 ई.
(D) 1972 ई.

(C) 1969 ई.

Q242. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है-
(A) नीला
(B) लाल
(C) सफेद
(D) काला

(D) काला

Q243. ‘लाल ग्रह’ (Re Planet) के नाम से जाना जाता है-
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

(C) मंगल

Q244. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humiity) नापी जाती है-
(A) हाइड्रोमीटर से
(B) हाइग्रोमीटर से
(C) लैक्टोमीटर से
(D) पोटैन्शियोमीटर से

(B) हाइग्रोमीटर से

Q245. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) प्लानी मीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर

(C) अल्टीमीटर

Q246. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ?
(A) एस्ट्रोमीटर
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) एक्टिनोमीटर
(D) बैरोमीटर

(C) एक्टिनोमीटर

Q247. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) रडार
(B) सोनार
(C) आल्टीमीटर
(D) वेन्चुरीमीटर

(B) सोनार

Q248. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ?
(A) तापमान को मापना
(B) तापमान को बढ़ाना
(C) तापमान को स्थिर रखना
(D) ताप को विद्युत् में बदलना

(C) तापमान को स्थिर रखना

Q249. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) पॉलीग्राफ
(B) टरबाइन
(C) रेडिएटर
(D) क्वाड्रैन्ट

(C) रेडिएटर

Q250. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है-
(A) ऑडियोफोन
(B) डिक्टाफोन
(C) ग्रामोफोन
(D) माइक्रोफोन

(B) डिक्टाफोन

Pages ( 25 of 30 ): « Previous1 ... 2324 25 2627 ... 30Next »

Leave a Comment