Q231. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?
(A) वर्नस वॉन ब्रॉन
(B) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(C) एडवर्ड टेलर
(D) सैमुएल कोहेन
(A) वर्नस वॉन ब्रॉन
Q232. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
(A) वर्नर वॉम ब्रौन
(B) एडवर्ड टेलर
(C) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर
(D) सैमुएल कोहेन
(B) एडवर्ड टेलर
Q233. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था ?
(A) नोल और रूस्का
(B) रॉबर्ट कोच
(C) ल्यूवेन हॉक
(D) सी.पी. स्वानसन
(A) नोल और रूस्का
Q234. स्कूटर के आविष्कारक हैं-
(A) ब्राड शॉ
(B) डैमलर
(C) आइन्स्टीन
(D) फारमिच
(A) ब्राड शॉ
Q235. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी-
(A) 664 मी. / सेकण्ड
(B) 332 मी./सेकण्ड
(C) 166 मी. / सेकण्ड
(D) 100 मी. / सेकण्ड
(B) 332 मी./सेकण्ड
Q236. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है-
(A) वायु में
(B) निर्वात् में
(C) जल में
(D) इस्पात में
(D) इस्पात में
Q237. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग-
(A) 332 मी./से.
(B) 220 मी./से.
(C) 110 मी./से.
(D) 232 मी./से.
(A) 332 मी./से.
Q238. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(A) ध्रुवतारा
(B) धूमकेतु
(C) सूर्य
(D) लुब्धक
(C) सूर्य
Q239. सौर परिवार में क्षुद्र ग्रह पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जो इनकी कक्षाओं के बीच में विद्यमान है-
(A) शुक्र और मंगल
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) शुक्र और पृथ्वी
(D) बृहस्पति और अरुण
(B) मंगल और बृहस्पति
Q240. ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है-
(A) 40 वर्षों में
(B) 46 वर्षों में
(C) 60 वर्षों में
(D) 76 वर्षों में
(D) 76 वर्षों में