Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q221. ब्लैक होल के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था-
(A) सी.बी. रमन ने
(B) एच.जे. भाभा ने
(C) एस. चन्द्रशेखर ने
(D) एच. खुराना ने

(C) एस. चन्द्रशेखर ने

Q222. आकाशीय पिण्डों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को कहते हैं-
(A) एस्ट्रोफिजिक्स
(B) एस्ट्रोनॉमी
(C) एस्ट्रॉनाटिक्स
(D) एस्ट्रॉलॉजी

(A) एस्ट्रोफिजिक्स

Q223. कॉस्मिक किरणों की खोज की-
(A) ब्रूनो रोसी ने
(B) विक्टर हेस ने
(C) कॉपरनिकस ने
(D) एडविन हबल ने

(B) विक्टर हेस ने

Q224. रडार के आविष्कारक थे-
(A) जे. एच. वान टैसेल
(B) बिल्हेल्म के. रॉन्टजन
(C) पी. टी. फार्सवर्थ
(D) राबर्ट वाट्सन

(D) राबर्ट वाट्सन

Q225. गुरूत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं?
(A) एडीसन
(B) न्यूटन
(C) फैराडे
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) न्यूटन

Q226. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी-
(A) हवाई जहाज की
(C) सेफ्टी लैम्प की
(B) टेलीफोन की
(D) डायनामाइट की

(D) डायनामाइट की

Q227. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) डब्ल्यू रेमजे
(B) रॉबर्ट मालेज
(C) जे. एल. बेयर्ड
(D) जान्सन

(C) जे. एल. बेयर्ड

Q228. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया ?
(A) दूरबीन
(B) रेडियो
(C) विमान
(D) उपग्रह

(C) विमान

Q229. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
(A) हॉपकिन्स
(B) रॉन्टजन
(C) मार्कोनी
(D) मोर्स

(B) रॉन्टजन

Q230. परमाणु बम का विकास किसने किया ?
(A) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर
(B) वर्नर वॉन ब्रॉन
(D) सैमुएल कोहेन
(C) एडवर्ड टेलर

(A) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर

Pages ( 23 of 30 ): « Previous1 ... 2122 23 2425 ... 30Next »

Leave a Comment