Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q201. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है-
(A) नियंत्रित संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(C) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
(D) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा

(C) नियंत्रित विखण्डन द्वारा

Q202. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D₂O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) मंदक
(B) शीतलक
(C) परिरक्षक
(D) नियंत्रक

(A) मंदक

Q203. द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है ?
(A) क्वान्टम सिद्धांत
(B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(C) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(D) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत

(D) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत

Q204. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को-
(A) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
(B) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है
(C) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है

Q205. रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है ?
(A) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(C) ग्रहों को देखने के लिये
(D) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये

(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये

Q206. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है ?
(A) होलोग्राफी
(B) फोटोग्राफी
(C) फोटोक्रोमेटिक
(D) रेडियोग्राफी

(A) होलोग्राफी

Q207. ब्रह्माण्ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया ?
(A) न्यूटन
(B) एडविन हब्बल
(C) गैलीलियो
(D) कॉपरनिकस ने

(B) एडविन हब्बल

Q208. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(A) न्यूटन ने
(B) केप्लर ने
(C) गैलीलियो ने
(D) कॉपरनिकस ने

(B) केप्लर ने

Q209. “पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।” यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया ?
(A) अरस्तू ने
(B) गैलीलियो ने
(C) कॉपरनिकस ने
(D) एडविन हब्बल ने

(C) कॉपरनिकस ने

Q210. निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा –
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) मंगल

(C) शनि

Pages ( 21 of 30 ): « Previous1 ... 1920 21 2223 ... 30Next »

Leave a Comment