Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q191. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं-
(A) समभारिक
(B) समस्थानिक
(C) आइसोबार
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) समस्थानिक

Q192. समस्थानिक गुण पाये जाते हैं-
(A) तत्व
(B) अणु
(C) परमाणु
(D) यौगिक

(A) तत्व

Q193. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखण्डन
(C) द्रव्यमान क्षति
(D) रेडियोएक्टिव विघटन

(B) नाभिकीय विखण्डन

Q194. दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक का निर्माण करते हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते हैं-
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
(D) रासायनिक क्रिया

(B) नाभिकीय संलयन

Q195. परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है-
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखण्डन पर
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं

(B) नाभिकीय विखण्डन पर

Q196. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है-
(A) अल्फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

Q197. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है-
(A) अल्फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) एक्स किरणें

(C) गामा किरणें

Q198. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) थोरियम को
(B) ग्रेफाइट को
(C) रेडियम को
(D) साधारण जल को

(B) ग्रेफाइट को

Q199. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग कहां होता है ?
(A) एक्स किरणों के उत्पादन में
(B) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में
(C) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(D) परमाणु त्वरण में

(B) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में

Q200. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?
(A) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
(B) तापक्रम क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
(C) ऊष्मा
(D) ऊर्जा

(A) रेडियोऐक्टिव धर्मिता

Pages ( 20 of 30 ): « Previous1 ... 1819 20 2122 ... 30Next »

Leave a Comment