Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q11. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?
(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) A एवं B दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) ज्योति फ्लक्स का

Q12. विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट धातु का बना होता है ? (Element) निम्नलिखित में से किस
(A) नाइक्रोम
(B) तांबा
(C) एल्युमिनियम
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(A) नाइक्रोम

Q13. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा के उपयोग का मान होगा
(A) 1 यूनिट
(B) 100 KWh
(C) 10 यूनिट
(D) 10 KWh

(A) 1 यूनिट

Q14. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?
(A) ग्राहम बेल
(B) लॉर्ड लिस्टर
(C) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(D) आइन्स्टीन

(C) बेंजामिन फ्रेंकलिन

Q15. निम्न में से कौन विद्युत् अनुचुम्बकीय (Paramagnetic) है?
(A) निकिल
(B) कोबाल्ट
(C) क्रोमियम
(D) तांबा

(C) क्रोमियम

Q16. निम्न में से कौन प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic) है ?
(A) लोहा
(B) बिस्मथ
(C) निकिल
(D) कोबाल्ट

(B) बिस्मथ

Q17. पास्कल (PA) इकाई है-
(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की

(B) दाब की

Q18. केन्डिला मात्रक है-
(A) ज्योति फ्लक्स
(B) ज्योति प्रभाव
(C) ज्योति दाब
(D) ज्योति तीव्रता

(D) ज्योति तीव्रता

Q19. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है-
(A) डाइन/सेमी
(B) न्यूटन/मी.
(C) न्यूटन/मी. 2
(D) मी.²/से.

(C) न्यूटन/मी. 2

Q20. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय
(A) बल एवं दाब
(B) कार्य एवं ऊर्जा
(C) आवेग एवं संवेग
(D) भार एवं बल

(A) बल एवं दाब

Pages ( 2 of 30 ): « Previous1 2 34 ... 30Next »

Leave a Comment