Q171. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं-
(A) श्रेणी क्रम में
(B) मिश्रित क्रम में
(C) समानान्तर क्रम में
(D) किसी भी क्रम में
(C) समानान्तर क्रम में
Q172. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है-
(A) कूलम्ब का नियम
(C) जूल का नियम
(B) फैराडे का नियम
(D) ओम का नियम
(D) ओम का नियम
Q173. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है-
(A) ओम
(B) ओम-मीटर
(C) ओम / मीटर
(D) ओम / मीटर²
(B) ओम-मीटर
Q174. यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जोड़े जाए, तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा-
(A) 9 ओम
(B) 3 ओम
(C) 2 ओम
(D) 18 ओम
(C) 2 ओम
Q175. एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है ?
(A) यांत्रिक
(B) विद्युत्
(C) रासायनिक
(D) विद्युत् चुम्बकीय
(C) रासायनिक
Q176. एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है-
(A) जिंक
(B) गंधक का अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) कार्बन
(C) अमोनियम क्लोराइड
Q177. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है-
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आसुत जल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q178. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक हैं-
(A) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(B) थॉमस एडीसन
(C) एलिजाण्ड्रो वोल्टा
(D) किरचॉफ
(C) एलिजाण्ड्रो वोल्टा
Q179. शुष्क सेल है-
(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) चतुर्थक सेल
(A) प्राथमिक सेल
Q180. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है?
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) लेड
(D) टंगस्टन
(D) टंगस्टन