Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q161. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है ?
(A) चाँदी
(B) कॉपर
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा

(A) चाँदी

Q162. अतिचालकता का लक्षण है-
(A) उच्च पारगम्यता
(B) निम्न पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनन्त पारगम्यता

(A) उच्च पारगम्यता

Q163. अधातुएं विद्युत् की कुचालक होती हैं क्योंकि-
(A) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं
(B) उनके परमाणु हल्के होते हैं
(C) उनका गलनांक ऊँचा होता है
(D) उपर्युक्त सभी

(A) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं

Q164. तांबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि-
(A) इसका गलनांक अधिक होता है
(B) यह सस्ता होता है
(C) यह बहुत टिकाऊ होता है
(D) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है

(D) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है

Q165. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती है-
(A) समान आवेश पर
(B) समान धारिता पर
(C) समान विभव पर
(D) समान प्रतिरोध पर

(C) समान विभव पर

Q166. प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) को दिष्ट धारा (D.C.) में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं-
(A) इन्वर्टर
(B) ट्रान्सफॉर्मर
(C) रेक्टिफायर
(D) ट्रान्समीटर

(C) रेक्टिफायर

Q167. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका कारण है-
(A) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी
(B) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है
(C) यह विद्युत् परिपथ को पूर्ण करता है
(D) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है

(A) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी

Q168. विभवान्तर का मात्रक होता है-
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलम्ब
(D) ओम

(B) वोल्ट

Q169. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है-
(A) शून्य
(B) एक
(C) 1 से कम
(D) अनन्त

(D) अनन्त

Q170. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-
(A) एम्पियर
(B) कूलम्ब
(C) हेनरी
(D) ओम

(D) ओम

Pages ( 17 of 30 ): « Previous1 ... 1516 17 1819 ... 30Next »

Leave a Comment