Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q151. आइरिस (Iris) का क्या काम होता है ?
(A) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(B) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(C) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना

Q152. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है-
(A) उत्तल लेन्स
(B) समतल उत्तल लेन्स
(C) अवतल लेन्स
(D) समतल अवतल लेन्स

(C) अवतल लेन्स

Q153. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं-
(A) अवतल लेन्स
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेन्स
(D) अवतल दर्पण

(C) उत्तल लेन्स

Q154. दूरबीन का आविष्कार किया था-
(A) गैलीलियो
(B) गुटिनबर्ग
(C) एडीसन
(D) ग्राहम बेल

(A) गैलीलियो

Q155. आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है ?
(A) फिल्म
(B) लेंस
(C) शटर
(D) आवरण

(A) फिल्म

Q156. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके-
(A) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है
(B) बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(C) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(D) सभी सत्य है

(B) बाहरी पृष्ठ पर रहता है

Q157. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है-
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) पोजिट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन

(A) इलेक्ट्रॉन

Q158. आप कार में जा रहे हैं। यदि असमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए-
(A) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
(B) कार की खिड़कियां खोल देंगे
(C) कार से उतरकर नीचे बैठ जायेंगें
(D) कार के ऊपर बैठ जायेंगे

(A) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे

Q159. “दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युक्रमानुपाती होता है।” – यह नियम है-
(A) ओम का नियम
(B) किरचॉफ का नियम
(C) कूलम्ब का नियम
(D) फैराडे का नियम

(C) कूलम्ब का नियम

Q160. किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, उन विन्दुओं के बीच के-
(A) प्रतिरोध को
(B) विभवान्तर को
(C) धारा को
(D) विद्युत् धारा की प्रबलता को

(B) विभवान्तर को

Pages ( 16 of 30 ): « Previous1 ... 1415 16 1718 ... 30Next »

Leave a Comment