Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q141. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है?
(A) समतल दर्पण
(B) समतल उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण

(D) उत्तल दर्पण

Q142. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं-
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) अवतल दर्पण

Q143. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) वास्तविक तथा उल्टा
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) आभासी तथा उल्टा
(D) आभासी तथा सीधा

(A) वास्तविक तथा उल्टा

Q144. 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी-
(A) 1.5 मीटर
(B) 0.75 मीटर
(C) 3 मीटर
(D) 2 मीटर

(B) 0.75 मीटर

Q145. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ?
(A) दो
(B) एक
(C) छह
(D) अनन्त

(D) अनन्त

Q146. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है-
(A) वेग द्वारा
(B) आयाम द्वारा
(C) तरंगदैर्ध्य द्वारा
(D) आवृति द्वारा

(C) तरंगदैर्ध्य द्वारा

Q147. तीन रंग मूल रंग हैं। ये हैं-
(A) नीला, पीला और लाल
(B) नीला, हरा और लाल
(C) पीला, हरा और लाल
(D) नीला, पीला और हरा

(B) नीला, हरा और लाल

Q148. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है-
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

(D) बैंगनी

Q149. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा-
(A) मैजेन्टा
(B) सफेद
(C) काला
(D) स्याम

(B) सफेद

Q150. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वर्तुलाकार
(D) समान मोटाई का

(A) उत्तल

Pages ( 15 of 30 ): « Previous1 ... 1314 15 1617 ... 30Next »

Leave a Comment