Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q131. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है-
(A) हीरे से कांच में
(C) वायु से जल में
(B) जल से कांच में
(D) वायु से कांच में

(A) हीरे से कांच में

Q132. मृगतृष्णा (MirAge) उदाहरण है-
(A) अपवर्तन का
(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(C) विक्षेपण का
(D) विवर्तन का

(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का

Q133. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी (Enoscopy) आधारित है-
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
(B) व्यतिकरण पर
(C) विवर्तन पर
(D) ध्रुवण पर

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर

Q134. इन्द्रधनुष… के कारण होता है।
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) परावर्तन एवं अपवर्तन

(D) परावर्तन एवं अपवर्तन

Q135. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
(A) विवर्तन के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) प्रकीर्णन के कारण
(D) परावर्तन के कारण

(C) प्रकीर्णन के कारण

Q136. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण (Disffusion) का कारण है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूलकण
(C) हीलियम
(D) जलवाष्प

धूलकण

Q137. खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि-
(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(B) यह आंखों के लिये आरामदायक होता है
(C) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(D) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है

(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q138. समुद्र नीला प्रतीत होता है-
(A) अधिक गहराई के कारण
(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) जल के नीले रंग के कारण
(D) जल की ऊपरी सतह के कारण

(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

Q139. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है-
(A) परावर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अपवर्तन के कारण
(D) विवर्तन के कारण

(B) प्रकीर्णन के कारण

Q140. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

Pages ( 14 of 30 ): « Previous1 ... 1213 14 1516 ... 30Next »

Leave a Comment