Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q121. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है-
(A) 100°C से कम
(B) 100°C से अधिक
(C) 100°C
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) 100°C से कम

Q122. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि-
(A) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(B) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
(C) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
(D) भाप हल्की होती है

(A) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

Q123. सूर्यग्रहण होता है, जब-
(A) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है
(B) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है
(C) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है
(D) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में नहीं होते हैं

(A) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है

Q124. चन्द्रग्रहण घटित होता है-
(A) अमावस्या के दिन
(B) पूर्णिमा के दिन
(C) अर्द्धचन्द्र के दिन
(D) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

(B) पूर्णिमा के दिन

Q125. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि-
(A) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है
(B) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
(C) वह बहुत कठोर होता है
(D) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं

(B) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है

Q126. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-
(A) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर
(B) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(C) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(D) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(A) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर

Q127. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
(A) परावर्तन
(B) न्यूटन का गति नियम
(C) अपवर्तन
(D) उत्प्लावन

(C) अपवर्तन

Q128. एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है. तो परावर्तन कोण होगा-
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 180°

(B) 60°

Q129. अगर प्रकाश का आपतन कोण 90° है और अपवर्तन के बाद का कोण 30° है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है-
(A) 1.5
(B) 0.5
(C) 3.0
(D) 1.25

(C) 3.0

Q130. यदि किसी दर्पण को कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा-
(A) 0
(B) θ
(C) 2
(D) 20

(D) 20

Pages ( 13 of 30 ): « Previous1 ... 1112 13 1415 ... 30Next »

Leave a Comment