Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q111. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि-
(A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
(C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है
(D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है

(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है

Q112. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन

(B) संवहन

Q113. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
(A) पारा
(B) पानी
(C) ईथर
(D) बेंजीन

(A) पारा

Q114. समान मोटाई के कपड़े की दो परतें उसके दोगुना मोटाई के कपड़े की एक परत से अधिक उष्ण आवरण प्रदान करती है। इसका क्या कारण है ?
(A) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण
(B) क्योंकि दो परतों की प्रभावी मोटाई अधिक होती है
(C) कपड़े का संविन्यास यह भूमिका निभाता है
(D) कपड़े की बुनाई यह भूमिका निभाती है

(A) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण

Q115. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि-
(A) वे भद्र दिखते हैं।
(B) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है
(C) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं
(D) यह एक परम्परा है

(C) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं

Q116. न्यून तापमानों (CryogeniCs) का अनुप्रयोग होता है-
(A) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(B) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(C) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में
(D) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

(D) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

Q117. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि-
(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(B) हवा में नमी कम होती है
(C) तापमान ऊंचा रहता है
(D) आकाश साफ नहीं होता है

(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है

Q118. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं—
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) ऊर्ध्वपातन

(D) ऊर्ध्वपातन

Q119. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ?
(A) अधिक पसीना आना
(B) कम पसीना आना
(C) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(C) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना

Q120. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) हिमीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) वाष्पीकरण

Pages ( 12 of 30 ): « Previous1 ... 1011 12 1314 ... 30Next »

Leave a Comment