Q101. डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है-
(A) प्रकाश की गति के लिए
(B) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
(C) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(D) रेडियो तरंग की आवृति के लिए
(C) ध्वनि की तीव्रता के लिए
Q102. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं ?
(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) परावर्तन
Q103. सोनार (SONAR) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है-
(A) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(B) डॉक्टरों द्वारा
(C) इन्जीनियरों द्वारा
(D) नौसंचालकों द्वारा
(D) नौसंचालकों द्वारा
Q104. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं-
(A) रमण प्रभाव
(B) डॉप्लर प्रभाव
(C) क्रॉप्टन प्रभाव
(D) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
(B) डॉप्लर प्रभाव
Q105. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है ?
(A) बिग बैंग सिद्धान्त
(B) डॉप्लर प्रभाव
(C) चार्ल्स नियम
(D) आर्किमिडीज का नियम
(B) डॉप्लर प्रभाव
Q106. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है-
(A) 280
(B) 290
(C) 300
(D) 310
(D) 310
Q107. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे ?
(A) – 40°
(B) 212°
(C) 40°
(D) 100°
(A) – 40°
Q108. न्यूनतम सम्भव ताप है-
(A) – 273° C
(B) 0°C
(C) – 300°C
(D) 1°C
(A) – 273° C
Q109. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है-
(A) 98°F
(B) 98°C
(C) 68°F
(D) 66°F
(A) 98°F
Q110. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है-
(A) 37°C
(B) 37°F
(C) 98.4°C
(D) 98.4° K
(A) 37°C