Lucent Physics MCQ in Hindi – भौतिकी प्रश्न

Q91. ध्वनि तरंगें हैं
(A) लम्बवत्
(B) तिर्यक (तिरछी)
(C) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक
(D) कभी-कभी लम्बवत्, कभी-कभी तिर्यक

(A) लम्बवत्

Q92. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है ?
(A) 20 Hz से 20,000 Hz
(B) 0-5 Hz से 5 Hz
(C) 1 Hz से 10 Hz
(D) 20,000 Hz से 40,000 Hz

(A) 20 Hz से 20,000 Hz

Q93. आइंस्टीन को निम्न में से किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुस्कार दिया गया ?
(A) सापेक्षता का सिद्धान्त
(B) प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त
(C) विशिष्ट ऊष्मा का सिद्धान्त
(D) ब्राउनियन गति का सिद्धान्त

(B) प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त

Q94. किसी प्रेशर कुकर में जिस तापमान पर खाद्य पकाए जाते हैं, वह मुख्यतः निम्नलिखित में से किन पर निर्भर करता है ?

  1. ढक्कन में स्थित छिद्र का क्षेत्रफल
  2. ज्वाला का तापमान
  3. ढक्कन का भार
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    (A) केवल 1 और 2
    (B) केवल 2 और 3
    (C) केवल 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

Q95. खगोलीय दूरियाँ प्रकाश वर्ष में मापे जाने का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) तारकीय पिण्डों के बीच की दूरियाँ परिवर्तित नहीं होती है
(B) तारकीय पिण्डों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है
(C) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है
(D) प्रकाश की गति सदैव एकसमान होती है

(D) प्रकाश की गति सदैव एकसमान होती है

Q96. निम्नलिखित में से किसमें पूर्ण आंतरिक परिवर्तन शामिल नहीं है?
(A) रेगिस्तान में मिराज
(B) कैलाइडोस्कोप
(C) हीरे की झिलमिलाहट/चमक
(D) ऑप्टीकल फाइबर में प्रकाश किरणों का संचरण

(B) कैलाइडोस्कोप

Q97. निम्न में से कौन-सा विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है ?
(A) पराध्वनिकी तरंग
(B) पराबैंगनी किरण
(C) X-किरण
(D) y-किरण

(A) पराध्वनिकी तरंग

Q98. 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा ?
(A) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि
(B) साधारण वार्तालाप
(C) गली के शोर-गुल की आवाज
(D) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल

(D) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल

Q99. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है ?
(A) तारत्व, प्रबलता और गुणता
(B) केवल तारत्व और प्रबलता
(C) केवल ध्वनि प्रबलता
(D) केवल ध्वनि गुणता

(D) केवल ध्वनि गुणता

Q100. एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है ?
(A) 166 m/s
(B) 66.4 km/s
(C) 3332 m/s
(D) 664 m/s

(D) 664 m/s

Pages ( 10 of 30 ): « Previous1 ... 89 10 1112 ... 30Next »

Leave a Comment