Q71. IRC में R का क्या अर्थ है ?
(A) रियल
(B) रिले
(C) रेंडम
(D) रिकॉर्ड
(B) रिले
Q72. पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है ?
(A) औषधि विज्ञान
(B) श्रवन निर्माण कला
(C) कंप्यूटर वायरस
(D) इंटरनेट
(D) इंटरनेट
Q73. ISP का क्या अर्थ………… होता है ।
(A) इर्न्टनल सर्विस प्लान
(B) इन्टरनेट सर्विस प्लान
(C) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) इंटिग्रल सर्विस प्रोवाइडर
(C) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
Q74. इन्टरनेट के लिए आसान संचार स्टैण्डर्ड है –
(A) टीसीपी
(B) आईपी
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) (a) और (b) दोनों
Q75. रिंग नेटवर्क में केन्द्रीय कंप्यूटर –
(A) अधिक शक्तिशाली होता हैं
(B) कम शक्तिशाली होता हैं
(C) बराबर शक्ति का होता हैं
(D) अनुपस्थित होता हैं
(D) अनुपस्थित होता हैं
Q76. किस नेटवर्क में कंप्यूटर आपस में एक गोले में जुड़े होते है
(A) स्टार
(B) रिंग
(C) बस
(D) मल्टीप्वॉईंट
(B) रिंग
Q77. उपग्रहों द्वारा संचार होता है –
(A) लेन
(B) वेन
(C) दोनो में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) वेन
Q78. IMEI का अर्थ है –
(A) Internet Mobile Equipment Identity
(B) International Mobile Equipment Identity
(C) International Module Equipment Identity
(D) All of these
(B) International Mobile Equipment Identity
Q79. UTS का क्या मतलब है –
(A) Unreserved Tracking System
(B) Unreserved Ticketing System
(C) Unreserved Transfer System
(D) Unreserved Ticketing Schedule
(B) Unreserved Ticketing System
Q80. VR का मतलब है ?
(A) Virtual Response
(B) Vocal Ratio
(C) Virtual Reality
(D) Vital Response
(C) Virtual Reality