180+MCQs Internet Gk in Hindi

Q61. किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद होता है –
(A) वेब पेज का नाम
(B) होस्ट सर्वर का एड्रेस
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) होस्ट सर्वर का एड्रेस

Q62. इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं है –
(A) एफटीपी
(B) ई-मेल
(C) ई-कॉमर्स
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

Q63. निम्‍नलिखित में से कौन-सा भाग नेटवर्किंग से संबंधित नहीं है ?
(A) नोड
(B) लेन
(C) रूटर
(D) रोम

(D) रोम

Q64. निम्‍नांकित में से कौन-सा कंप्यूटर नेटवर्क नहीं है ?
(A) लेन
(B) मेन
(C) पेन
(D) वेन

(C) पेन

Q65. सॉफ्टवेयर प्लग-इन के लिए सर्वप्रथम ब्राउजर है –
(A) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(B) नेटस्केप नेवीगेटर
(C) ओपेरा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) नेटस्केप नेवीगेटर

Q66. वेब साइट लिखने का सही तरीका है –
(A) www.//.yahoo.com
(B) www.yahoo.com
(C) www/.yahoo/.com
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) www.yahoo.com

Q67. कंप्यूटर में इन्टरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना कहलाता है –
(A) चैटिंग
(B) ई-कॉमर्स
(C) सर्च करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) चैटिंग

Q68. शेयरवेयर है –
(A) मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर
(B) प्रयोग के लिए रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर जो ट्रायल पीरियड के लिए उपलब्ध हो
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) प्रयोग के लिए रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर जो ट्रायल पीरियड के लिए उपलब्ध हो

Q69. इन्‍टरनेट यूजर किस तकनीक का उपयोग करके अन्‍य कंप्यूटर से फाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है –
(A) एफटीपी
(B) एचटीटीपी
(C) यूटीपी
(D) उपर्युक्त सभी

(A) एफटीपी

Q70. इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जानेवाला प्रोटोकॉल है –
(A) पोप
(B) ऐसीपी/आईपी
(C) एफटीपी
(D) पीपीपी

(A) पोप

Pages ( 7 of 19 ): « Previous1 ... 56 7 89 ... 19Next »