Q51. www पर प्राप्त डाक्यूमेन्ट को कहेंगे –
(A) रेडिफ.कॉम
(B) लाईकॉस.कॉम
(C) नॉड
(D) स्पाइडर
(D) स्पाइडर
Q52. इंटरनट पर विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती है –
(A) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
(B) टेलनेट की मदद से
(C) डाटाबेस की मदद से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
Q53. निम्न में से इन्टरनेट की सुविधा नहीं है –
(A) टेम्पलेट
(B) डाटाबेस
(C) ऑनलाइन संचार
(D) टेलनेट
(A) टेम्पलेट
Q54. दो कंप्यूटरों के मध्य संचार के लिए आवश्यक है –
(A) संचार सॉफ्टवेयर
(B) संचार हार्डवेयर
(C) संचार प्रोटोकॉल
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
Q55. इन्टरनेट पर सर्वर को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रिपेस्टर
(B) गेटवे
(C) होस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) होस्ट
Q56. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपर्युक्त है –
(A) लेन (LAN)
(B) वेन (WAN)
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) लेन (LAN)
Q57. इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए प्रयोग करते है ?
(A) डाटाबेस का
(B) सर्च इंजन का
(C) ब्राउजर का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) सर्च इंजन का
Q58. इन्टरनेट के लिए डायल-अप कनेक्शन बनाया जा सकता है –
(A) माई डाक्यूमेंट्स से
(B) एक्सप्लोरर
(C) माई कंप्यूटर से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) माई कंप्यूटर से
Q59. वेब को लिखा जा सकता है –
(A) नोट पेड पर
(B) वर्ड पेड पर
(C) एमएस वर्ड पर
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
Q60. एक वेब पेज को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक है –
(A) वेब सर्वर
(B) वेब ब्राउजर
(C) इन्टरनेट कनेक्शन
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी